कलेक्टर ने मोक्षधाम एवं कचरा संग्रहण केंद्र का किया निरीक्षण।

कलेक्टर ने मोक्षधाम एवं कचरा संग्रहण केंद्र का किया निरीक्षण।

हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। DM श्री संजय गुप्ता के द्वारा खेड़ी महमूदाबाद स्थित मोक्षधाम का भ्रमण किया। उन्होंने मोक्ष धाम में उपलब्ध व्यवस्था एवं सुविधाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु नगर पालिका CMO को निर्देश दिये। DM ने कहा कि व्यवस्था को देखने के लिए कमेटी का गठन होगा। जन समुदाय एवं दानदाताओं के द्वारा राशी का संग्रहण कर सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

Inspection done by dm of mokshadham, garbage collection centre.

मोक्ष धाम में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हरदा शहर में पॉलिथीन बीनने वाले परिवारों के सदस्यों को स्व सहायता समूह के माध्यम से जोड़कर उन्हें कचरा कार्य में प्रशिक्षित कर उनके आर्थिक विकास के कार्य किए जाएंगे। रिछारिया कचरा संग्रहण केंद्र पर आधुनिक कचरा संग्रहण केंद्र की संभावनाओं को देखते हुए DM के द्वारा CMO नगर पालिका हरदा को पुणे एवं अन्य शहरों के मॉडलों को जाकर देखने के निर्देश दिए गए।

Inspection done by dm of mokshadham, garbage collection centre.

भ्रमण के दौरान ADM श्री जे.पी. सैयाम, CEO जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, SDM श्री श्यामेंद्र जायसवाल, CMO नगर पालिका हरदा एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *