समयावधि पत्रकों का जवाब समय पर नहीं दिया तो होगी कार्यवाही DM

समयावधि पत्रकों का जवाब समय पर नहीं दिया तो होगी कार्यवाही DM

हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा 23 नवम्बर 2020/ DM श्री संजय गुप्ता ने आज सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि यदि समयावधि पत्रक का जवाब समय में नहीं दिया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। DM ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मैं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।
DM ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि टारगेट अनुसार राजस्व वसूली करें। DM ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण करें। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मनरेगा द्वारा PWD के कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। NRHM बनाए गए निर्माण का रखरखाव पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाने के निर्देश दिये।

If the time frame sheets not replied on time then proceedings dm

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान DM ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में 75% से नीचे कोई भी विभाग का संतुष्टि प्रतिशत नहीं रहना चाहिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन में नॉट अटेंडेंट शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत CEO श्री राम कुमार शर्मा ADM श्री जेपी सैयाम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *