समयावधि पत्रकों का जवाब समय पर नहीं दिया तो होगी कार्यवाही DM
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा 23 नवम्बर 2020/ DM श्री संजय गुप्ता ने आज सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि यदि समयावधि पत्रक का जवाब समय में नहीं दिया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। DM ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मैं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।
DM ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि टारगेट अनुसार राजस्व वसूली करें। DM ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण करें। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मनरेगा द्वारा PWD के कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया। NRHM बनाए गए निर्माण का रखरखाव पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान DM ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में 75% से नीचे कोई भी विभाग का संतुष्टि प्रतिशत नहीं रहना चाहिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन में नॉट अटेंडेंट शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत CEO श्री राम कुमार शर्मा ADM श्री जेपी सैयाम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।