SP द्वारा जिले के लंबित अपराध, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की समीक्षा की गई।

SP द्वारा जिले के लंबित अपराध, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की समीक्षा की गई।

बलरामपुर से सरगुजा जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

बलरामपुर रामानुजगंज। मंत्री छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा 22/11/2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित मीटिंग में निर्देशित बिंदुओं के अनुक्रम में रामकृष्ण साहू SP बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा दिनांक 23/11/2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में समस्त SDOP एवं समस्त थाना, चौकी प्रभारी की मीटिंग आयोजित की गई। SP के द्वारा जिले में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों संबंधित अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध, चालान, मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। प्रार्थीयों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत, रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। SP के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस को एक टीम भावना के तहत कार्य करना है तथा अपने आप को अघतन करते हुए और भी बेहतर बनाना है।

Sp reviewed all offences related to pending offences, women and children in district.

अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे। आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास हो तथा अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ हो। प्रत्येक दिशा में अच्छा काम कर आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना है। सामुदायिक पुलिस को और भी बेहतर करना है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है ,जिसे प्रत्येक पुलिस अधिकारी को समर्पण भाव से करना है।

Sp reviewed all offences related to pending offences, women and children in district.

थाना, चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी, समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर तत्काल चालान के बाद न्यायालय के समय प्रस्तुत किए जाएं। किसी प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में लाए गए आरोपी की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित किया जावे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत खेलों के माध्यम से पुलिस एवं जनता के मध्य विश्वास को बढ़ाना है। इस दौरान प्रशांत कतलब ASP, मनोज तिर्की, पुलिस अनुभाग अधिकारी कुसमी, डी.के. सिंह नक्सल ऑपरेशन, रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर सहित थाना, चौकी प्रभारीगण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *