श्याम कार्तिक महोत्सव में शामिल होने के लिए सरखों पहुंचेंगे राजेश्री महन्त जी।

श्याम कार्तिक महोत्सव में शामिल होने के लिए सरखों पहुंचेंगे राजेश्री महन्त जी।

मुख्यमंत्री के 29 नवंबर के प्रस्तावित मानस महोत्सव की समीक्षा बैठक लेंगे। ग्राम अवरई के गौठान का करेंगे निरीक्षण।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ 27 नवंबर को जांजगीर चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे।

To join shyam kartik festival the sarkars will reach end of the year.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज सुबह 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से प्रस्थान कर 10:30 बजे बलौदा बाजार जिले के अंतर्गत स्थित ग्राम रिसदा पहुंचेंगे यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात दोपहर 12:30 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण होगा। यहां वे श्री महन्तलाल दास महाविद्यालय के सभागार में राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 29 नवंबर के शिवरीनारायण मानस महोत्सव के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा बैठक लेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के शिवरीनारायण आगमन को लेकर पूरे शिवरीनारायण क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्रवासी बड़े ही आतुरता पूर्वक मुख्यमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि पूरे क्षेत्र में 29 नवंबर को अघोषित अवकाश की स्थिति निर्मित हो गई है। एक तो रविवार का दिन है उस पर भी सभी लोग अपना अपना कामकाज बंद करके एक दिवसीय मानस महोत्सव में सम्मिलित होना चाह रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि इस वर्ष किसी भी गांव में नवधा भक्ति जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया है। जिसके कारण लोग इसमें सपरिवार सम्मिलित होने की सोच रहे हैं। शाम 5:15 बजे राजेश्री महन्त जी महाराज जांजगीर चांपा जिले के विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत स्थित ग्राम अवराई पहुंचकर गौठान का निरीक्षण करेंगे। शाम 6:30 बजे वह विकासखंड बलौदा अंतर्गत स्थित ग्राम सरखों के श्याम कार्तिक महोत्सव में शामिल होंगे रात्रि 8:45 पर उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *