सोशल मीडिया की आईडी हो रही हैक।
हैक करके परिचितों से की जाती है रुपयों की मांग। उदयपुरा की आईडी का अरबी भाषा में कर रहा उपयोग हैकर।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा। सोशल मीडिया जहां एक ओर विश्वस्तरीय संवाद का सफल सफल माध्यम है वहीं इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार के परिणाम सामने आ रहे है। जहां सोशल मीडिया फेसबुक माध्यम से गुम इंसान और वर्षो से बिछड़े अपने दोस्त यारों को सर्च करके खोज कर ली जाती है। वहीं इसके नकारात्मक उपयोग भी तेज़ी से किया जा रहा है। कई असामाजिक तत्व आपकी आईडी से फोटोज, वीडियो अपलोड करके ब्लैकमेल कर बदनाम करने का प्रयास तक करते हैं तो कई लोग इनकी ठगी के शिकार भी हो जाते हैं।
वैसे तो उदयपुरा के कई गणमान्य नागरिक और पत्रकारों की तक आईडी हैक हो चुकी हैं और यह हैकर आईडी से उनके विशेष दोस्तों से रुपयों की मांग करते हैं। कुछ लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं लेकिन जागरूक नागरिक तत्काल फोन पर भी दोस्तों से बात करके ठगी से बच जाते हैं। ऐसे ही हेमराज राजपूत उदयपुरा निवासी की फेसबुक आईडी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हैक करके उससे अरबी भाषा में पोस्ट की जा रही थी। हेमराज राजपूत करनी सेना के जिला रायसेन कार्यकारी अध्यक्ष हैं। जब उनके दोस्तों ने बताया की आपकी आईडी हैक हो गई है तो इसको लेकर उन्होंने तत्काल उदयपुरा थाने जाकर लिखित शिकायत पत्र दिया। वहीं अरबी भाषा पोस्ट से मामला संदिद्घ भी हो सकता है क्योंकि ये लोग इनकी आईडी का दुरुपयोग किसी देश विरोधी घटना में न कर लें।
हालांकि उदयपुरा में आवेदन प्राप्त होने पर उदयपुरा आरक्षक नारायण भार्गव के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल पोस्ट को देखकर अरबी भाषा का हिंदी में अनुवाद कर जांच शुरू की है। आखिर क्या पोस्ट की जा रही है खैर जो भी हो सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने की समय समय पर पुलिस विभाग के द्वारा अपील कर नागरिकों को भी सजग किया जाता है।