सड़क हादसे में फिर बुझा एक घर का चिराग।
खातेगांव से अमीन मंसूरी की रिपोर्ट।
खातेगांव। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी कोई दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल मे समा जाता है तो कोई गंभीर घायल होकर अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझता रहता है। एक सप्ताह पहले हुए दर्दनाक हादसे की दहशत लोगों के दिल से निकली भी नहीं थी कि आज फिर एक हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और छ:बच्चे घायल हो गये। खिरनीखेड़ा गांव में मातम छा गया।
खिरनीखेड़ा निवासी अशोक 25 वर्ष एवं उनका एक रिस्तेदार दो अलग अलग मोटर साइकिल से अपने बच्चों को लेकर साथ साथ जा रहे थे तभी सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे पीछे चल रहे दोनों मोटर साइकिल सवार ट्रक में जा घुसे। जिसमे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण खातेगांव से प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रैफर कर दिया वहीं चार बच्चों का उपचार खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही चल रहा था। पुलिस ने ट्रक जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लिया एवं मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।