बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्ति ने किया नायब तहसीलदार से अभद्र व्यवहार।
सोहागपुर से आदाब खान की रिपोर्ट।
चालानी कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार निधि लोधी से किया गया अभद्र व्यवहार।
नायब तहसीलदार ने कलेक्टर को उचित कार्यवाही हेतु लिखा पत्र।
अग्निचक्र न्यूज़ सोहागपुर (होशंगाबाद)। दुनिया भर में व्याप्त कोविड-19 महामारी के चलते शासन प्रशासन द्वारा “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” एवं “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” जैसे स्लोगन के साथ सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क के घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नगर के मुख्य स्थानों पर प्रशासनिक अमले द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है एवं लापरवाह लोगों को मास्क लगाने की सलाह सहित उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
शुक्रवार को 4:00 बजे नायब तहसीलदार निधि लोधी सहित प्रशासनिक कर्मचारी द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान राजेंद्र रघुवंशी नामक व्यक्ति बिना मास्क के अपनी मोटर साइकिल से घूमता पाया गया। जिसके चलते नायब तहसीलदार द्वारा इस व्यक्ति को रोका गया एवं बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना देने को कहा जिस पर व्यक्ति द्वारा नायब तहसीलदार एवं जुर्माना वसूल रहे, कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया। इस व्यक्ति ने धमकी भरे अंदाज में यह तक कह डाला कि मेरा नाम राजेंद्र रघुवंशी है मेरा चालान आप क्या कोई नहीं काट सकता, जिसके बाद नायब तहसीलदार निधि लोधी ने कलेक्टर को प्रेषित पत्र में इस व्यक्ति पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।