कारोबार मे लिप्त तीन बोगी के बाथरूम की उडीसा से ट्रेन में बैठकर गांजा तस्कर माल लेकर आते थे।

कारोबार मे लिप्त तीन बोगी के बाथरूम की उडीसा से ट्रेन में बैठकर गांजा तस्कर माल लेकर आते थे।

भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

भोपाल। गांजा तस्कर रात में भोपाल में पहुंचने वाली ट्रेनो से सफर करते थे।

भोपाल। 28 नवम्बर 2020 थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि तीन लोग, एक्टिवा स्कूटी से हबीबगंज रेल्वे नाका के पास पुल के नीचे गाँजा लेकर आते हैं। वहाँ से लोगों को गाँजा सप्लाई करते हैं। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और प्राप्त निर्देशों के आधार पर बताये स्थान हबीबगंज रेल्वे नाका के पास पुल के नीचे पहुंचे। जहां जाकर देखा की बताये हुलिये के संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए हैं। जिनमें से दो व्यक्तियों के पास एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में और एक व्यक्ति के पास से सफेद रंग का प्लास्टिक के थैला रखा हुआ है। इन संदिग्ध तीनों व्यक्तियों को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और सूचना से अवगत कराकर तलाशी ली गई। तलाशी में तीनों व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिले। आरोपीगण लोगों को गाँजा बेचने की नियत से खड़े हुये थे।

From orissa of bogie ‘s bathroom, bales brought with goods on train.

आरोपियों से जप्त सामग्री :

इन आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जाकर तीनों आरोपीगणों के कब्जे से कुल 26 किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 2 लाख 60 हजार रुपये एक एक्टिवा स्कूटी ब्लेक कलर को विधिवत जप्त किया जाकर तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्रमांक 193/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

वारदात का तरीका :

पूछताछ में पाया कि आरोपी सुनील और दीपक विशाखापटनम और टीटलागढ उडीसा के एक व्यापारी से अवैध मादक पदार्थ गांजा पैकेट के रूप में बेग में भरकर रेलवे स्टेशन तक लेकर आते हैं और यात्री ट्रेन के जनरल और स्लीपर बोगी के टॉयलेट में वॉलशीट और साईड वॉलशीट के स्क्रू खोलकर उसमें पैकेट भरकर रख देते हैं उसके पश्चात अन्य बोगी में जाकर बैठ जाते हैं। भोपाल स्टेशन के पहले टॉयलेट में जाकर पुनः वॉलशीट के स्क्रू खोलकर उसमें रखे गांजे के पैकेट बैग में भरकर स्टेशन आने के पहले अपने साथी को फोन करके हबीबगंज से भारत टॉकीज भोपाल स्टेशन के मध्य किसी परिस्थिति अनुसार निर्धारित स्थान पर बैग फेक देते हैं जिसे उनका साथी उठा लेता है और वापस एक स्थान पर एकत्रित होकर उस माल का संबंधित गांजे के अवैध धंधो में लिप्त बदमाशों को सप्लाई कर देते हैं। इस कार्य को वह बहुत सतर्कता और चालाकी के साथ करते हैं और भोपाल में रात्रि को पहुंचने वाली ट्रेन का उपयोग करते हैं। इनके द्वारा भोपाल के राजू पारदी निवासी- सूखी सेवनिया, जितेन्द्र कुचबंदिया निवासी- छोला, विरमा निवासी – इतवारा, जैकी उर्फ करन निवासी – उडिया बस्ती कैंची छोला भोपाल को सप्लाई किया जाता है। गांजे की खेप क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा पकड़े जाने की भनक लगते ही फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश जारी है। इनका कार्य क्षेत्र भोपाल के अलावा उत्तर भारत के राज्यों जिनमें दिल्ली, जयपुर, झांसी है जिनमें यह अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करते हैं।

आरोपियों की जानकारी :

सुदीप उर्फ कल्ला उटवार पिता ग्यारसा लाल उम्र 24 साल नवजीवन कालोनी छोला रोड भोपाल पूर्व में भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने के मामले में बंद हो चुका है। दीपक पिता श्री बाबूलाल प्रजापति उम्र 27 साल निण् ज्ञानोदय स्कूल के पास बाग मुगालिया भोपाल, सुनील वंशकार पिता मथुरा प्रसाद उम्र 32 साल न्यू ब्लाक कैंची छोला भोपाल।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *