पत्रकार को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, हाटप्पिल्या थाने पर प्रकरण हुआ दर्ज।

पत्रकार को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, हाटप्पिल्या थाने पर प्रकरण हुआ दर्ज।

पत्रकार को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, हाटप्पिल्या थाने पर प्रकरण हुआ दर्ज।

खातेगांव से अमीन मंसूरी की रिपोर्ट।

खातेगांव। हापिपल्या मेंअसामाजिक तत्व गुंडे बदमाश के हौसले आए दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं जिसके चलते अब गुंडे बदमाश अपने निजी स्वार्थ के चलते पत्रकारों को भी धमकाने और जान से मारने कि धमकी देने लगे हैं।

Threatened to kill journalist on the phone by crook.

ऐसा ही एक मामला नगर करनावद में देखने को मिला है जहां के एक पत्रकार को वहीं के एक व्यक्ति ने फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर पत्रकार द्वारा हाटपीपल्या थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सलीम मंसूरी को करनावद के गब्बू पठान पिता अमीर उल्लाह पठान ने फोन पर गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर सलीम द्वारा हाटपीपल्या थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया है। सलीम मंसूरी ने बताया कि बीते दिन नगर पंचायत CMO एवं अन्य कर्मचारी करनावद के ट्रेचिंग ग्राउंड पर गीले और सूखा कचरा डालने के लिए गड्ढा खोदने गए थे। उसी दौरान खबर कवरेज करने के लिए सलीम भी वहां पर गए थे। लेकिन मौके पर विवाद होने के कारण नगर पंचायत द्वारा कार्यवाही बीच में ही रोक दी गई एवं नगर पंचायत CMO द्वारा खबर ना प्रकाशित करने की बात कही गई थी जिसके पश्चात सलीम द्वारा किसी भी प्रकार की खबर भी प्रकाशित नहीं की गई थी। लेकिन करनावद के नामी बदमाश जोकि पूर्व में जिला बदर भी रह चुका है उसके द्वारा सलीम मंसूरी को फोन लगाकर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। जबकि सलीम मंसूरी का गब्बू पठान से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल हाटपीपल्या थाने में गब्बू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गब्बू के खिलाफ सख्त कार्यवाही और पत्रकारों कि सुरक्षा के लिए प्रदेश के अलग अलग इलाकों से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। इस घटना को देखकर प्रदेश के पत्रकारों में काफी रोष है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *