सोनपुर के विभिन्न नदी घाटों मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात होंगे 200 स्काउट गाइड।
छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर में गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए 200 भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय से 200 स्काउट और गाइड को विभिन्न प्रखंडों से सोनपुर के लिए रवाना किया गया। शिविर के लिए प्रतिनियुक्त श्री अमन राज ने बताया कि राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन सिंह, सुमित, दीपू , रिंकू, अनुप, विकास के नेतृत्व में स्काउट और गाइड की टीम मंदिर और स्नान घाट पर अपनी सेवा देगी। मुख्य रूप से सोनपुर, दिघवारा, मकेर, अमनौर, तरैया, मसरख, रिविलगंज, मांझी के विभिन्न विद्यालय के स्काउट और गाइड को जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के पत्र के आलोक में तैनात किया गया है।
स्काउट और गाइड की टीम को जिला मुख्यालय से जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री आलोक रंजन ने बताया कि इस बार कोरोना संकरण काल को ले कर मेला तो आयोजित नहीं है परंतु स्नान और पूजा में श्रद्धलुओं भक्तों को कोई समस्या न आये इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से स्काउट और गाइड को भीड़ नियंत्रण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए के नियुक्त किया गया है।
स्काउट और गाइड के सदस्यों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। जिला संस्था की ओर से श्री मनीष कुमार गुप्ता तथा स्काउट मास्टर श्री अमन राज को शिविर संचालन हेतु नियुक्त किया गया है। स्काउट और गाइड को मंदिर प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन ने खाने और ठहरने की व्यवस्था की है।