तीन अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनसे तीर कमान, गौफन किया ज़ब्त।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।
बुरहानपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 नवंबर 2020 को घाघरला वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गये वन रक्षक एवं प्रशासन के अधिकारियों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा तीर एवं गौफन से हमला किया गया था।
जिसमें 29 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। SP बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढा ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस दस हजार एवं अन्य पर पाँच पाँच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।आरोपियों की धरपकड़ के लिये बुरहानपुर SP के मार्ग दर्शन में ASP श्री मनकामना प्रसाद के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 26 नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति घाघरला जंगल के अलग अलग रास्ते से गुजरने वाले हैं। सूचना पर टीम द्वारा घाघरला जंगल के तीन रास्तों पर एम्बुश घात लगाकर नाकाबन्दी की, जहां से कुछ समय बाद गाँव की तरफ आने वाले एक रास्ते से तीन व्यक्ति आते हुये दिखे। जिनको टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार कर निम्बोला थाना लाया गया जिनको अपराध क्रमांक 629/20 में दर्ज विभिन्न धाराओं के जुर्म के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया।
आरोपियों की तलाशी ली गई। आरोपियों के पास से गौफन और तीर कमान जप्त किये गए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।