SP की सजगता से मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने धर दबोचा।

SP की सजगता से मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने धर दबोचा।

बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।

बैतूल। बैतूल SP सुश्री सिमाला प्रसाद व्दारा जिले में चोरी के अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ एवं माल मशरुका की बरामदगी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बैतूल ASP श्रीमति श्रध्दा जोशी, मुलताई SDOP सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलताई श्री सुरेश सोलंकी के निर्देशन में दिनांक 29 नवम्बर 2020 की दोपहर करीब 03.00 बजे मुखबीर से सूचना मिली की प्रभात पट्टन रोड तरफ मुलताई की ओर चार लड़के मोटर साईकिल से आ रहे है, संदेह है कि इनके पास चोरी की मोटर साईकिले हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर ग्राम चौथिया के पास जाकर चेकिंग के दौरान संदिग्ध चार लड़के मोटर साइकिल से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर मोटर साईकिल के कागजात के संबंध में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये। जिन्हे थाना लाया गया। बारीकी से पुछताछ करने पर वाहन चोरी के होना बताया गया। चारों लड़कों का नाम पता पुछने पर उनके द्वारा अपना नाम शिवा पिता गन्नु वाड़िवा उम्र 19 साल निवासी ग्राम किल्लोद थाना आमला, शिवपाल पिता नैनू तुमड़ाम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम ग्यारसपुर थाना आमला, विशाल पिता परसराम कुमरे उम्र 19 साल निवासी ग्यारसपुर थाना आमला और सुरेन्द्र उर्फ गोलू पिता गुजरात सिंह जाति रघुवंशी उम्र 31 साल निवासी ग्राम चिखलीकलां थाना मुलताई का होना बताया गया। जिन्होंने अलग अलग स्थान बैतूल बाजार, आमला, मुलताई, बोरदेही, रानीपुर थाना क्षेत्र से मोटर साईकिल एवं स्कूल से इलेक्ट्रानिक सामग्री की चोरी करना स्वीकार किया। इनसे पृथक-पृथक माल मशरुका बरामद कराया गया।

The police caught the bike thieves by the alert of the sp.

जो निम्नानुसार हैः थाना बैतूल बाजार के अपराध क्रमांक 273/20 धारा 457, 380 भादवि. शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम आरुल से फरियादी शिक्षक सुभाष सातपुते निवासी. बैतूल द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को स्कूल से गैस चुल्हा, गैस टंकी, बच्चों के स्पोर्ट्स किट कीमती करीबन 17000 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आज आरोपी शिवा, शिवपाल, विशाल से एक इंडियन कंपनी की गैस टंकी, गैस चूल्हा, बच्चो के स्पोर्ट्स किस सामान कीमती करीबन 17000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना बैतूल बाजार के अपराध क्रमांक 300/20 धारा 457,380 भादवि. ग्राम बडोरा थाना बैतूल बाजार से फरियादी की शिकायत पर एक सेमसंग एलसीडी चोरी करने की शिकायत पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आज आरोपी शिवा, शिवपाल, विशाल से एक एलसीडी कीमती करीबन 20000 रुपये की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना बैतूल बाजार के अपराध क्रमांक 132/20 धारा 457,380 भादवि. शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला ग्राम रोंढा से फरियादी शिक्षक सुभाष खातरकर निवासी बैतूल द्वारा दिनांक 13 मई 2020 को स्कूल से स्पोर्ट्स का सामान कीमती करीबन 5000 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी।आज आरोपी शिवा, शिवपाल, विशाल से बच्चो के स्पोर्ट्स का सामान कीमती करीबन 5000 रुपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना बैतूल बाजार के अपराध क्रमांक 290/20 धारा 457,380 भादवि. शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला बैतूल बाजार से फरियादी बोंदरया बामने निवासी बैतूल द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को स्कूल से एक इंटेक्स कम्पनी की 55 इंच की एलईडी टीवी कीमती करीबन 38300 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आज आरोपी शिवा, शिवपाल, विशाल से एक इंटेक्स कम्पनी की 55 इंच की एलईडी टीवी कीमती करीबन 38300 रुपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना रानीपुर के अपराध क्रमांक 48/20 धारा 379,34 भादवि. ग्राम जुवाड़ी थाना रानीपुर से फरियादी सरोती बाई तुमडाम निवासी ग्राम जुवाड़ी द्वारा दिनांक 28 जून 2020 को एक मंगलसूत्र कीमती 8000 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आज आरोपी शिवा, विशाल से एक मंगलसूत्र कीमती 8000 रुपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। थाना रानीपुर के अपराध क्रमांक 64/20 धारा 379 भादवि. ग्राम भोपाली थाना रानीपुर से फरियादी आशाराम नरवरे निवासी आमला थाना आमला द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2020 को उसकी एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 37 एमजी 6337 कीमती 50000 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आरोपी विशाल से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार ग्राम चोर पांढरा थाना रानीपुर के जंगल में चोरी की मोटर साइकिल छुपाकर रखना बताया जिससे मोटर साइकिल कीमती 50000 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना बोरदेही के अपराध क्रमांक 119/20 धारा 379 भादवि.- ग्राम नजरपुर थाना बोरदेही से फरियादी संतोष सूर्यवंशी निवासी नजरपुर थाना बोरदेही द्वारा दिनांक 14 मई 2020 को अपने खेत से एल.टी. लाईन का विद्युत तार कीमती करीबन 5000 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ गोलू से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार ग्राम चिखली कलां थाना मुलताई के पास में उक्त चोरी के तार छुपाकर रखना बताया जिससे उक्त तार कीमती 5000 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना बोरदेही के अपराध क्रमांक 13/20 धारा 379 भादवि. थाना बोरदेही क्षेत्र से फरियादी द्वारा अपने खेत से पानी की मोटर कीमती करीबन 25000 रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ गोलू से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार ग्राम चिखली कलां थाना मुलताई के पास में उक्त चोरी की मोटर छुपाकर रखना बताया जिससे उक्त मोटर कीमती 25000 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना आमला के अपराध क्रमांक 692/20 धारा 457,380 भादवि.ग्राम बरसाली थाना आमला से फरियादी दिलीप यादव निवासी बरसाली थाना आमला द्वारा दिनांक 19-20/11/20 की दरम्यानी रात को ग्राम पंचायत भवन ग्राम बरसाली से एक कम्प्यूटर मानीटर, सीपीयू, कीबोर्ड, यूपीएस, प्रिंटर, बैटरी 02 नग कुल कीमती करीबन 01 लाख रुपये की चोरी होना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आरोपी शिवा, विशाल, शिवपाल से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार ग्राम ग्यारसपुर एवं किल्लोद थाना आमला के पास अपने घर पर उक्त चोरी गया माल छुपाकर रखना बताया जिनसे उक्त चोरी शुदा माल कीमती करीब 01 लाख रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना मुलताई के अपराध क्रमांक 906/20 धारा 379 भादवि. फरियादी अन्ना पवार निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई द्वारा दिनांक 01 नवंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ग्राम चिल्हाटी से मुलताई वापस आते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके वसूली के 20 हजार रुपये चोरी कर लिये हैं। रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। आरोपी विशाल एवं शिवपाल से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार ग्राम कुण्डई के पास से चोरी किये गये रुपये एवं बैग अपने घर पर छुपाकर रखना बताया जिनसे उक्त चोरी शुदा माल 8000 रुपये एवं एक बैग बरामद कर जप्त किया गया। थाना मुलताई के अपराध क्रमांक 968/20 धारा 379 भादवि.- फरियादी अकरम अंसारी निवासी मुलताई के द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एक करीजमा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 48 एमएन 7440 को घर के सामने पटेल वार्ड मुलताई से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी शिवा से पता करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार उक्त मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके पास करीजमा मोटर साइकिल कीमती 100000 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना मुलताई के अपराध क्रमांक 976/20 धारा 379 भादवि.- फरियादी नरेन्द्र निवासी बिछुआ थाना बोरदेही के द्वारा दिनांक 27 नवम्बर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एक हिरो हांडा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 48 एमसी 1147 कीमती करीबन 50000 रुपये को घर के सामने मुलताई से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध कामय कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी विशाल, शिवा से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार उक्त मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया जिनके पास हिरो हांडा मोटर साइकिल कीमती 50000 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना मुलताई के अपराध क्रमांक 1068/19 धारा 458, 382, 323 भादवि. फरियादी गुड्डू भादे निवासी चंदोराखुर्द थाना मुलताई के द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर मे अज्ञात आरोपी घुसकर उसके साथ मारपीट कर एक जोड़ चांदी के पायल एवं नगदी 1500 रुपये लेकर भाग गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कामय कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी गोलू उर्फ सुरेन्द्र से पता करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार उक्त एक जोड़ चांदी के पायल एवं नगदी 1500 रुपये कुल मशरुका 2200 रुपये की चोरी करना स्वीकार किया गया जिससे एक जोड़ी चांदी के पायल कीमती 700 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। थाना मुलताई के अपराध क्रमांक 676/20 धारा 457, 380 भादवि. फरियादी गणेश धकाते निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई द्वारा दिनांक 07 सितम्बर 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर का ताला तोड़कर घर की दीवान में रखे एक सोने की अंगुठी, 11 पट्टी वाला पांचाली, 02 सोने की हार एवं नगदी 5000 रुपये कुल मशरुका 35000 रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कामय कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी विशाल, शिवा, शिवपाल से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम के अनुसार उक्त चोरी करना स्वीकार किया गया। जिनके पास उक्त चोरी का कुल मशरुका कीमती 35000 रुपये का बरामद कर जप्त किया गया। इस प्रकार आरोपी शिवा पिता गन्नु वाड़िवा उम्र 19 साल निवासी ग्राम किल्लोद थाना आमला, शिवपाल पिता नैनू तुमड़ाम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम ग्यारसपुर थाना आमला, विशाल पिता परसराम कुमरे उम्र 19 साल निवासी ग्यारसपुर थाना आमला एवं सुरेन्द्र उर्फ गोलू पिता गुजरात सिंह जाति रघुवंशी उम्र 31 साल निवासी ग्राम चिखलीकलां थाना मुलताई के कब्जे से 04 मोटर सायकल सहित इलेक्ट्रानिक सामान एवं स्पोट्रस कीट कीमती करीबन 06 लाख रुपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

The police caught the bike thieves by the alert of the sp.

चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे माल मशरुका बरामद करने में थाना प्रभारी श्री सुरेश सोंलंकी, उनि. विनोद शंकर यादव, सउनि. रणधीर सिंह राजपूत, सउनि. एम.एल.गुप्ता, सउनि. अरविंद दीक्षित, प्रआर. 186 अशोक आठोले, प्रआर. चालक 282 रविन्द्र नागले, आर. 411 नीलेश सोनी, आर. 239 मेजरसिंह, आर. 485 रामानंद, आर. 437 रोहित कुशवाह, आर. 315 शिवम मीणा, 410 अविनेश, 256 मिथलेश, 598 मंगेश, आर. 560 सुधाकर, आर. 620 गोपाल, आर. 435 गजराज सिंह, मआर. 231 पुष्पा, की विशेष भूमिका रही। इस प्रकार थाना प्रभारी बैतूल बाजार निरी. श्री आदित्य सेन, थाना प्रभारी बोरदेही उनि. नेपाल सिंह ठाकुर, आर. सेवाराम थाना बोरदेही, थाना प्रभारी रानीपुर उनि. रमेश पिपलोदिया, उनि. बी.एल. बौरासी थाना रानीपुर, आर. 369 शिवकुमार थाना रानीपुर, उनि. विजय माहोरे थाना आमला की भी विशेष भूमिका रही।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *