मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से संवरी आरोही की सेहत।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से संवरी आरोही की सेहत।

छत्तीसगढ़ स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

बिलासपुर विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत सेवार के दंपत्ति श्री अरविंद डोंगरे एवं श्रीमती कविता के लिए 19 अक्टूबर 2018 का दिन खुशियां लेकर आया। इस दिन उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी। डोंगरे दंपत्ति बच्चे के जन्म से खुश तो थे लेकिन बच्ची के वजन को लेकर चिन्तित भी थे। जन्म के समय आरोही का वजन केवल 1 किलो ही था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रोहिणी वैष्णव से संपर्क करने के बाद आरोही की माता श्रीमती कविता की चिंता दूर हो गयी। श्रीमती वैष्णव ने नियमित रूप से आरोही के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें सेहत से संबंधित सलाह दी। 06 माह तक आरोही की माता को स्तनपान करवाने की सलाह दी।

With the help of cm suonutrition campaign arohi healthy

06 माह के उपरान्त आरोही को पोषण पुर्नवास केन्द्र से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर में नियमित रूप से आरोही के स्वास्थ्य की जांच की गयी। सप्ताह में तीन दिन आरोही को मूंगफली का पौष्टिक लडडू दिया गया। नियमित देखभाल एवं पौष्टिक आहार से आरोही का वजन एक वर्ष में 7.2 किलो हो गया। दिसम्बर 2019 में उसका वजन 7.5 किलो हो गया और वह मध्यम श्रेणी में आ गयी। फरवरी 2020 तक आरोही मध्यम से सामान्य श्रेणी में आ गयी। आरोही की सेहत में सुधार से उसके माता-पिता बहुत खुश हैं। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *