हरदा जिले में चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाओ अभियान।
हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निरामयम आयुष्मान भारत योजना में पात्र हितग्राही परिवार को 05 लाख रूपये तक का सालाना कैश लेस चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड बनाये जाना है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के गोल्डन कार्ड धारक सदस्य देश भर के सभी शासकीय अस्पताल, मेडिकल कालेज सहित सूचीबद्ध निजी अस्पताल में निरामयम आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड की सहायता से पूर्ण रूप से नि:शुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में प्रत्येक पात्र परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाऐ जा रहे हैं। काॅमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाऐ जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड की सेवा के लिए 30 रूपये शुल्क तय है। हरदा जिले के आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक श्री पुरूषोत्म डंढारे ने बताया कि हरदा जिले में कुल 390684 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाना है, जिसमें से अभी तक 106923 आयुष्मान कार्ड ही बन पाए हैं। शेष 283761 आयुष्मान कार्ड बनना बाकी है। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु संबंधित व्यक्ति को समग्र आईडी, आधार कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज केन्द्र पर संलग्न करना जरूरी होगा। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान्न पर्चीधारी या ऐसे सभी लोग जिनके नाम SECC सूची सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना 2011में हैं, वे आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं।
CMHO डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक आदि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना के प्रति जागरूक करने हेतु अपील की है।जिससे ग्रामीणजन अपनी पात्रता जांच करवा कर पात्र होने पर योजना का गोल्डन कार्ड बनवा सकें। योजना के तहत ग्रामीण अपनी पात्रता जांच नजदीकी काॅमन सर्विस सेंन्टर या लोकसेवा केंद्रों पर करवा सकते हैं। किसी आपात स्थिति, दुर्घटना आदि में अति आवश्यक होने पर जिला अस्पताल हरदा में स्थित आयुष्मान कक्ष में भी अपनी पात्रता जांच करवा कर कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान गोल्डन कार्ड सम्बन्धी जानकारी आई. तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी हरदा द्वारा प्रदान की गई।