फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के उद्देश्य तहत भारत स्काउट ने किया पैदल मार्च।

फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के उद्देश्य तहत भारत स्काउट ने किया पैदल मार्च।

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के उद्देश्य को पूरा करने हेतु फिट इंडिया कार्यकम के तहत भारत स्काउट और गाइड सारण ने किया पैदल रैली का आयोजन।

सारण/छपरा। भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, भारत सरकार और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के निर्देश के आलोक में एक कोरोना जागरूकता रैली शिशु पार्क से निकाली गई।

Fitness dose under half an hour daily purpose performed scouts on foot.

इस रैली को जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने शिशु पार्क से झंडी दिखाकर रवाना किया जो थाना चौक नगरपालिका चौक के रास्ते पुनः शिशु पार्क तक के लिए निकाली गई। जिसमें सम्मिलित स्वयंसेवकों ने अपने हाथ में लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से आम नागरिकों को कोरोना के प्रति सतर्क किया। रैली में बच्चों ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए निम्न निनाद दुहराए – मास्क लगाए कोरोना से सुरक्षित रहें, 2 गज दूरी अपनाएं कोरोना से स्वयं को बचाएं, भारत स्काउट गाइड ने ठाना है कोरोना को भगाना है। फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज, कोरोना को भगाना है मास्क को अपनाना है, फिट रहेगा इंडिया तभी तो हिट रहेगा इंडिया, करे योग रहे निरोग, फिटनेस का डोज आधा घन्टा योग, स्वस्थ्य रहना है तो व्यायाम करना है, हम सब ने ठाना है कोरोना को भगाना है।

Fitness dose under half an hour daily purpose performed scouts on foot.

कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में दो चरणों में आयोजित हो रहा है जिसमें पहले चरण में 1 तारीख से 6 तारीख तक डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जबकि 7 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक साइकिल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता और वेबीनार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने हेतु भारत स्काउट गाइड कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया की कोरोना काल में भारत स्काउट और गाइड ने अपनी सेवा और ऑनलाइन कार्यक्रमों के तहत सभी गतिविधियां जारी रखी हैं। इतना ही नहीं भारत स्काउट और गाइड ने कोरोना काल में मास्क डिस्ट्रीब्यूशन हो या अन्य कार्य अपने सीमित संसाधनों में बेहतर तरीके से किया है। लोगों की सेवा सभी समय भारत स्काउट और गाइड ने अपनी अहम भूमिका समाज को दी है। उसी कड़ी के बीच में भारत स्काउट गाइड प्रातः काल मंगलवार गुरुवार और शनिवार को सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे तक संस्था के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर योग भी प्रसारित कर रहा है। जबकि प्रत्येक रविवार को संध्या 5:00 बजे माइंड जिम के तहत नए कार्यक्रम भी संचालित कर रहा है। जिसकी शुरुआत आज ही संध्या 5:30 बजे की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले बुधवार और शनिवार को भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में चयनित विभिन्न मार्गों के माध्यम से साइकिल रैली निकालेगा जिसके माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में 25 स्काउट ने भाग लिया तथा अपनी सहभागिता दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *