नेशनल लोक अदालत का आयोजन हरदा में 12 दिसम्बर 2020 को।
हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।
बीमा कंपनी के वकीलों की बैठक हुई सम्पन्न।
हरदा 06 दिसम्बर 2020/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा की अध्यक्षता में,अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य की उपस्थिति में कोविड-19 के चलते कोरोना संक्रमण हेतु सभी दिशा निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का प्रयोग करते हुए नेशनल लोक अदालत की बैठक बीमा कंपनी के वकीलों के साथ विचार-विमर्श के पश्चात् किया गया। जिससे की मोटर दुर्घटना दावा के न्यायालय में विचाराधीन अधिक से अधिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हो सके इस संबंध में चर्चा की गयी।
श्री एस के शाक्य के द्वारा बताया गया है की नेशनल लोक अदालत का आयोजन ऑनलाईन, आफलाईन तरीके से 12 दिसंबर 2020 को जिला हरदा में आयोजित होगी। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को अपने प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराये जाने का अनुरोध किया है।
बैठक में बीमा कंपनी के वकील श्री महेन्द्र सिंह चौहान, श्री ऋषि पारे तथा पक्षकारों के अधिवक्ता श्री आर.बी. कुशवाह, श्री विष्णु कौशल, श्री इमरान अली तथा श्री वंदित सिंह राजपूत आदि वकील उपस्थित रहे।