स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद हैं मितानिन – श्री टी.एस.सिंहदेव।

स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद हैं मितानिन – श्री टी.एस.सिंहदेव।

छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट

438 मितानिनों का सम्मान किया स्वास्थ्य मंत्री ने। जिले में मितानिन भवन के निर्माण की घोषणा की।

बिलासपुर। सिम्स आडिटोरियम में आज छ.ग. शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिले की 438 मितानिनों का सम्मान किया। उन्होेंने इस अवसर पर जिले में मितानिन भवन निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद हैं मितानिन और आज हम उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।

The health minister honoured 438 meetanin in the district.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की आधारभूत जिम्मेदारियों का निर्वहन मितानिनों द्वारा किया जा रहा है। इनके कंधों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी इमारत खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि आपमें वह क्षमता है कि आप एक बेहतर सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं। आपके द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी शिकायत के किया जा रहा है। कोविड-19 एवं प्राथमिक स्तर की बीमारियों से निपटने का कार्य मितानिनों से ही प्रारंभ होता है।

The health minister honoured 438 meetanin in the district.

कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा पिछले 8 महीनों से कोविड-19 महामारी से लड़ने में मितानिनों ने एक सिपाही की तरह अपनी भूूमिका निभाई है। उन्होंने स्वयं एवं अपने परिवार की परवाह नहीं करते हुए बिलासपुर जिले को सुरक्षित रखा है। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिनों ने जीवटता का परिचय देते हुए लगातार कार्य किया है। कोविड-19 महामारी से निपटने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। नगर निगम के सभापति श्री शेख नजरूद्दीन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मितानिनों का कार्य प्रशंसनीय रहा है।

The health minister honoured 438 meetanin in the district.

कार्यक्रम में 6 मितानिनों श्रीमती मीरा गावडे़, श्रीमती सावित्री यादव, श्रीमती राजकुमारी पाटिले, श्रीमती राधा साहू एवं श्रीमती रेखा बंजारे को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया। मितानिन टीम के सदस्य श्री उमेश पाण्डेय, श्रीमती दुर्गा श्रीवास्तव, श्रीमती संजु बेगम, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती जानकी राज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स की डीन डाॅ. तृप्ति नागरिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अध्यक्ष डाॅ अनील गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रदीप शुक्ला, डाॅ. पुनीत भारद्वाज, डाॅ. रक्षपाल गुप्ता सहित कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

The health minister honoured 438 meetanin in the district.

कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान, संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, छ.ग. आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स की डीन डाॅ. तृप्ति नागरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, श्री विजय केशरवानी, श्री राजेन्द्र शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *