देवबड़ला में पुनः शुरू हुआ मंदिर खुदाई का काम।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल और पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बिलपान में मंदिर का काम पूर्ण होने के पश्चात द्वितीय मंदिर बनाने का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। दूसरे मंदिर के पुनर्निर्माण के संबंध में जो टेंडर आमंत्रित किए गए थे। उनको खोलने के बाद उनके अनुमोदन के लिए मंत्री के पास फाइल भेजी गई है और वह राशि प्राप्त होते ही वह काम प्रारंभ किया जाएगा।
जिला पुरातत्व अधिकारी राजगढ़ श्री गीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम ने पुनः खुदाई का काम प्रारंभ किया है। जिसमें तीसरे मंदिर का कोना निकलना शुरू हो गया है आगामी कुछ ही दिनों में पूरा मंदिर निकाल लिया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह भगत, कुँ. विजेंद्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए पुरातत्व विभाग के अधिकारी डॉ.रमेश यादव पुरातत्व अधिकारी भोपाल ने बताया यहां पर लगातार खुदाई जारी रहेगी जिसमें कई मंदिर निकलेंगे।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत, कुँ.विजेंद्र सिंह भाटी, जनपद सदस्य भीष्म सिंह ठाकुर पप्पू डॉक्टर, फतेह सिंह, चौबारा मिस्त्री, भूरा जाट, पुजारी संतोष गिरी, ओम प्रकाश शर्मा, देवकरण सिंह, प.गजानंद आचार्य आदि भक्तगण उपस्थित रहते हैं।