लंबित पेंशन एवं अनुकम्पा प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर श्री गुप्ता
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा 7 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आज सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख लंबित पेंशन एवं अनुकम्पा प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने अंर्तविभागीय कार्यो एवं मुद्दों की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का त्वरित निराकरण करें। उन्होने राजस्व वसूली के लक्ष्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व वसूली संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टारगेट अनुसार राजस्व वसूली करें । सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में 75 प्रतिशत से नीचे कोई भी विभाग का संतुष्टि प्रतिशत नहीं रहना चाहिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन में नॉट अटेंडेंट शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सैयाम तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।