मंत्री डॉक्टर तिवारी कार्यक्रम स्थल पर स्वयं स्कूटी चलाते पहुंचे लोग देखते रह गए।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने 33.22 लाख रुपए लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जलनिकासी और इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास।
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को नगरीय अल्प विकसित और मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 33.22 लाख रुपए लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जल निकासी और इंटरलॉकिंग कार्य का पूजन अर्चन पश्चात नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इंटरलॉकिंग होने वाले सड़क की लंबाई 735 मीटर और क्षेत्रफल 1481.50 वर्ग मीटर तथा नाली की लंबाई 500 मीटर है।
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी शिलान्यास करने के लिए स्वयं स्कूटी चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। लोग देखते ही रह गए। जो चर्चा का विषय रहा। इस अवसर पर मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वाराणसी में अब तक ऐतिहासिक विकास और निर्माण कार्य किए गए हैं। कई बड़ी बड़ी परियोजनाएं अब भी निर्माणाधीन हैं। निश्चित रूप से इन परियोजनाओं को पूर्ण होने पर जहां काशी की तस्वीर बदलेगी, वहीं जनसामान्य को और भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगे।