जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। बुधवार को डॉ.गोपाल कश्यप जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी द्धारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव का निरक्षण किया गया। इस दौरान सिनियर एस टी एल एस भुजराम जिँजोदीया ने रिकॉर्ड का अवलोकन किया। साथ ही हेमन्त पटेल ने हितग्राहियों से पेमेंट के बारे में चर्चा की। डॉ साधना सेजेकर आयुष चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन बिरज कमरे को स्पूटम जाँच बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान एस एन गौर सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।

District tb control officer conducted an inspection of primary health centre.

सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लेआऊट डाला।

स्थानीय बाजार क्षेत्र में बुधवार को सामुदायिक परिसर का लेआउट डाला गया। जिसमें जनपद पंचायत टिमरनी सहायक यंत्री एस के शुक्ला, सब इंजीनियर विष्णु पवार, संरपच ओमप्रकाश अग्रवाल, उपसरपंच रामखिलौन गौर की मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार इस सामुदायिक परिसर बनने से क्षेत्र के व्यापारियों और यात्रियों के शौचालय जाने में परेशानी नहीं होगी। गौरतलब रहे कि लंबे समय से शौचालय की मांग की जा रही थी। इसके चलते ग्राम पंचायत द्वारा यह बनाया जा रहा है।

District tb control officer conducted an inspection of primary health centre.

यह तीन लाख तिरतालीस हजार की लागत से बनेगा। एसबीएम से दो लाख दस हजार रुपये,15 वें वित्त से 90 हजार रुपये, मनरेगा से 43700 रुपये शामिल है। इस दौरान अनील चावडा, विरेंद्र पालीवाल, हरीओम रघुवंशी, अख्तर अली, मुकेश रंगीले, मुकेश मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *