पारदी ढाने पर कार्यवाही कर SP सिमाला प्रसाद ने साबित कर दिया की पुलिस के हाथ कितने लंबे होते हैं।

पारदी ढाने पर कार्यवाही कर SP सिमाला प्रसाद ने साबित कर दिया की पुलिस के हाथ कितने लंबे होते हैं।

बैतूल से अफसर खान की रिपोर्ट।

बैतूल। SP सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के द्वारा पारदी ढाने में जो कार्यवाही की गई, उसमें पुलिस ने लगभग एक करोड़ का मशरूका बरामद किया है।

Process of pardi proved how long the hands of the police

नगर के बीचो-बीच कई वर्षों से जो जुआ घर संचालित हो रहा था, जिसको लेकर आम जनमानस में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई थी। जिसका जवाब पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करके दिया। इस कार्यवाही में पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा हाथ लगा। कई टू व्हीलर, फोर व्हीलर गाड़ियों की जब्ती भी की गई. अनेकों लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस ढाने में क्या क्या गतिविधियां चल रही थी।कार्यवाही के बाद से ही पारदी ढाने का मुख्य सरगना अलसया पारदी फरार चल रहा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा भी की गई है। कार्यवाही के बाद से ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पारदी समुदाय के लोगों द्वारा नगर में जो अवैध कारोबार किया जा रहा था, SP ने उसकी कमर तोड़ कर रख दी। इस कार्यवाही से नगर रक्षा समिति में हर्ष व्याप्त है, नगर रक्षा समिति के जिला संयोजक राकेश राठौर एवं उप संयोजक नईम खान मामू द्वारा एसपी सिमाला प्रसाद को बधाई प्रेषित की गई।

बैतूल से अफसर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *