राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हरदा ऑनलाईन वीडियों काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।
हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा 10 दिसम्बर 2020/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस.शाक्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में आज 10 दिसम्बर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हरदा डिग्री कालेज हरदा के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण के मध्य ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
ऑनलाईन शिविर में श्री शाक्य द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को मानव के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कानूनी प्रक्रिया में मानव के क्या-क्या अधिकार हैं, बताया गया। भारतीय संविधान अन्तर्गत मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया।इसी क्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में किन-किन व्यक्तियों को विधिक सेवा प्रदान की जा सकती है और किस प्रकार की विधिक सेवा प्रदान की जाती है, के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्री गिरिश सिंहल, डाॅ.मनोरमा चौहान, एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी तथा शिक्षकगण निष्ठा सोदावत तथा छात्र-छात्राये ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित रहे।ऑनलाईन शिविर में श्री शाक्य द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को मानव के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा कानूनी प्रक्रिया में मानव के क्या-क्या अधिकार हैं, बताया गया। भारतीय संविधान अन्तर्गत मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया।