मुलताई में कबाड़ियों द्वारा काटी जा रही अवैध रूप से बसें, जीप, कार।
बैतूल से अफसर खान की रिपोर्ट।
बैतूल। मुलताई क्षेत्र इन दिनों कबाड़ियों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। बिना किसी डर के बिंदास और धड़ल्ले से अवैध बस, जीप, कार, कृषि में उपयोग होने वाले ट्रेक्टर आदि काटे जा रहे हैं।
कबाड़ियों द्वारा अवैध ट्रैक्टर, ट्राली, बस, कार, जीप इनको धड़ल्ले से काटकर इसका अवैध कारोबार किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि इन गाड़ियों के पास आरटीओ की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति या स्क्रैप लेटर इनके पास नहीं है। नियमानुसार आरटीओ द्वारा इन वाहनों की जांच की जाती है फिर इन वाहनों का पूरा टेक्स वसूल किया जाता है।इन वाहनों के कोई भी वैध दस्तावेज इनके पास नहीं होते हैं। इन वाहनों का रोड टेक्स, बीमा, फिटनेस तथा अन्य आवश्यक कागजात नहीं होते हैं।
पहले टेक्स जमा किया जाता है उसके बाद आईटी विभाग द्वारा इनको कंडम जर्जर घोषित किया जाता है। जर्जर घोषित होने के बाद ही आर टी ओ की अनुमति एनओसी के बाद ही अनुमति के साथ इनको काटा जा सकने का प्रावधान है। परंतु नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है आरटीओ महकमा पूरी तरह उदासीन बैठा हुआ है।इस संबंध में हमने जब सुश्री रंजना कुशवाह से दूरभाष वाट्सअप पर बात की तो उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। अब देखना यह है कि क्या कार्यवाही होती है ? इन कबाड़ियों द्वारा शासन को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। आरटीओ विभाग द्वारा संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
बैतूल से अफसर खान की रिपोर्ट।