सरगुजा रेंज IG बलरामपुर रामानुजगंज SP के निर्देशन में दो स्कॉर्पियो वाहन चोरी के आरोपी किए गए गिरफ्तार।

सरगुजा रेंज IG बलरामपुर रामानुजगंज SP के निर्देशन में दो स्कॉर्पियो वाहन चोरी के आरोपी किए गए गिरफ्तार।

बलरामपुर से सरगुजा जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

बलरामपुर। बलरामपुर SP कार्यालय से 5OO मिटर की दूरी मे दिनांक 30 नवंबर 2020 को थाना बलरामपुर अंतर्गत प्रार्थी पंकज कुमार कश्यप और अंजुम अंसारी दोनों के द्वारा पृथक पृथक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो वाहन को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी किया गया है।

Sarguja range ig balrampur direction arrested two accused of theft of Scorpio

जिस पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 203 और 204/2020 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री रतनलाल डांगी सरगुजा रेंज IG के निर्देशन में श्री रामकृष्ण साहू SP बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा श्री प्रशांत कतलम बलरामपुर रामानुजगंज ASP के मार्गदर्शन में श्री नितेश कुमार गौतम रामानुजगंज SDOP के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी हेतु दीगर प्रांतों में टीम रवाना की गई।

गठित टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुख्ता सूचना तंत्र के साथ ही विश्वसनीय मुखबिर तैनात किए गए। जिसके प्रतिसाद में टीम को यह सूचना मिली कि दो तीन संदिग्ध व्यक्ति गोदरमाना में घूम रहे हैं। जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ डिस्को पिता नंदकिशोर उम्र 28 वर्ष निवासी थाना डेहरी जिला रोहतास एवं सलमान अशरफ पिता रिजवान अंसारी उम्र 20 वर्ष थाना गढ़वा के द्वारा दिनांक 29-30 नवंबर, 2020 की दरमियानी रात्रि में बलरामपुर से दो स्कॉर्पियो वाहन को अपने साथी फिरदोस अशरफ एवं आरिफ के साथ चोरी कर दोनों वाहनों को डेहरी अनसोन बिहार ले जाना बताया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस गिरफ्तारी में मुख्य रूप से श्री नितेश कुमार गौतम रामानुजगंज SDOP एवं श्री विनोद पासवान ASI की सराहनीय भूमिका रही है। प्रकरण में चोरी हुए स्कॉर्पियो वाहन की बरामदगी एवं अन्य दो आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम निरंतर प्रयास कर रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *