फाउंडर फस्ट एजुकेशन केयर एप्प का विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण सुविधाएं किया प्रदान।

फाउंडर फस्ट एजुकेशन केयर एप्प का विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण सुविधाएं किया प्रदान।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। उत्तरप्रदेश के विद्यार्थियों विद्यालयों को इ- लर्निंग प्लेटफार्म से जोड़ने, उनके शिक्षा में उचित मार्ग दर्शन का कार्य जिला विद्यालय निरिक्षक के उचित मार्ग दर्शन मे किया जा रहा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी में सबसे ज्यादा नकारात्मक असर शिक्षा लेने और देने वालों को हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के दम्पत्ति चंद्रमणि पाण्डेय और प्रिति पाण्डेय ने फाउंडर फस्ट एजुकेशन केयर एप्प के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करवाकर विद्यार्थियो को निःशुल्क शिक्षण सुविधाएं प्रदान करना शुरु किया है।

Founders first education care app provided free educational facilities to students.

इस एप्प मे वो सभी सुविधाएं हैं जो एक विद्यालय और विद्यार्थी के लिये अनिवार्य है। अब इस एप्प को पुरे प्रदेश स्तर पर देने की तैयारी कि जा रही है जिसके लिये निदेशक एजुकेशन से मिलने की तैयारी कर ली गयी है। एप्प मे विडियो क्लासेस, आनलाइन परिक्षा, लिखित परिक्षा, अटेंडेंस जैसी अन्य सुविधाएं मौजुद हैं। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार क़ो क्विंस कालेज में प्रधानाचार्य डॉ.राजेश कुमार सिन्ह यादव ने विद्यालय मूल्यों को समझाते हुये विद्यार्थियो को एप्प के जरिये शैक्षिक लाभ के बारे में जानकारी दिया।

Founders first education care app provided free educational facilities to students.

कार्यक्रम में डॉ गंगाधर राय प्रवक्ता हिंदी, धर्मेंद्र कुमार यादव प्रवक्ता जीवविज्ञान, महेंद्र प्रताप यादव प्रवक्ता गणित, प्रभात चौरसिया प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, राधेश्याम कुशवाहा प्रवक्ता गणित, हिमांशु त्रिपाठी प्रवक्ता हिंदी और अन्य वरिष्ठ प्रवक्ता सम्मिलित हुये और एप्प की टीम को शुभकामनाएं दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *