कृषक जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें: मुख्यमंत्री बघेल।

मुख्यमंत्री ने जाबर आदर्श गौठान का किया निरीक्षण।

कृषक जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें: मुख्यमंत्री बघेल।

बलरामपुर से सरगुजा जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जाबर में स्थित आदर्श गौठान पहुंचे। उन्होंने यहां समूह द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा गौठान का अवलोकन किया।

The chief minister made the inspection of the just ideal location.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदर्श गौठान जाबर पहुंचने पर वहां की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बिहान गीत के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने गौठान में बटेर पालन का अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं से उनके पालन, तैयार होने की अवधि, बिक्री इत्यादि के बार में विस्तार से जाना साथ ही अब तक कितना लाभ प्राप्त हुआ है, इसकी जानकारी ली। समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि गौठान में तीन माह पूर्व बटेर पालन प्रारम्भ की गई थी, जिस पर आज तक उसकी लागत राशि का मूलधन हमें मिल चुका है तथा अभी भी बिक्री के लिए बटेर शेष हैं। मुख्यमंत्री ने समूहों के द्वारा तैयार किये गये जैविक कीट नियंत्रण कीटनाशी का अवलोकन किया तथा उनके निर्माण, वितरण आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन, अवधि, विक्रय तथा लाभ आदि के बारे में जानकारी ली। गौठान में महिलाओं द्वारा 2 अजोला टैंक का निर्माण किया गया है, जिसके बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजोला घास की आधा किलो मात्रा गाय को खिलाने से दुग्ध की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है तथा यह मछली पालन के लिए भी बहुत लाभदायी होता है। इसके पश्चात् मशरूम उत्पादन का अवलोकन कर गन्ना महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा करते हुए होने वाले लाभ की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गौठान में चौपाल लगा ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने स्थानीय पशुपालकों से विक्रय किये गये गोबर की मात्रा एवं कितनी राशि बैंक खाते में आई, इसके बारे में जाना। इस पर ग्राम के कृषक एवं पशुपालक तुलसीदास ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरे द्वारा अब तक लगभग 7 क्विंटल गोबर बिक्री की गई है जिसका भुगतान समय पर बैंक खाते में प्राप्त हो गया है। गोबर विक्रय से प्राप्त हुई राशि से उन्होंने गेहूँ बीज तथा खाद की खरीदी की है, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धान विक्रय, धान खरीदी केन्द्र तथा कितना धान बेचा गया है तथा टोकन आदि के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। वर्मी कम्पोस्ट के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का जैविक कृषि हेतु अधिक से अधिक उपयोग में लाना है तथा शेष खाद बच जाने पर सहकारिता के गोदाम में जमा करने के निर्देश कलेक्टर को दिए एवं उसकी राशि का भुगतान संबंधित समूहों को करने का निर्देश दिए। गोदाम में जमा किये हुए जैविक खाद को वापस किसानों को विक्रय किया जावेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट की न्यूनतम विक्रय दर 8 रूपये से बढ़ाकर 10 रूपये प्रति किलोग्राम तय की गई है। जाबर गौठान के पास स्थित बाड़ी में लिम्बु स्व-सहायता समूह मगरहारा द्वारा विभिन्न प्रकार की साग-सब्जी लगाई गई हैं, जिसमें मुख्यतः गोभी, मिर्च, बैंगन, टमाटर, मटर, आलू इत्यादि हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बाड़ी का अवलोकन करते हुए मिर्च की प्रजातियों के बारे जानकारी ली तथा बताया कि यह बारहमासी होते हैं तथा इसकी उत्पादकता अधिक होती है। उन्होंने वहां उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए जैविक खेती करने का निर्देश दिये।

The chief minister made the inspection of the just ideal location.

इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल, आदिम जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता विभाग मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, कलेक्टर श्री श्याम धावडे़, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. एवं क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *