कुर्मी क्षत्रिय समाज संभागीय इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री रामखेलावन पटेल का किया स्वागत समारोह!

कुर्मी क्षत्रिय समाज संभागीय इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री रामखेलावन पटेल का किया स्वागत समारोह!

अनूपपुर से भूपेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, घुमक्कड़ अर्धघुमक्कड़ विमुक्त जनजातीय स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल गत दिवस संभागीय मुख्यालय शहडोल पहुंचे जहां उनके सामाजिक संगठन कुर्मी छत्रिय पटेल समाज संभागीय इकाई शहडोल द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

Kurmi kshatriya society zonal unit welcomed the President of the state.

नगर भ्रमण रैली का आयोजन करते हुए स्वर्गीय छोटेलाल पटेल स्मारक भवन में सभा का आयोजन किया गया। जहां समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्वर्गीय छोटेलाल पटेल की प्रतिमा पर पुष्पअर्पण एवं जस्टिस स्वर्गीय सरस्वती प्रसाद पटेल को नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां कुर्मी समाज के पदाधिकारी गण संयुक्त रुप से मंचासीन रहे। स्वागत सभा के दौरान कुर्मी समाज के उपस्थित अतिथियों एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। जिसका मुख्य उद्देश समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियां कुप्रथा वाद अशिक्षा को समाप्त करना रहा है। कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा की मुझे मध्यप्रदेश शासन में मंत्री के रूप में पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्राप्त है। जिसके तहत अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित हैं।

Kurmi kshatriya society zonal unit welcomed the President of the state.

पिछड़ा वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद के माध्यम से रोजगार के अवसर खोले जा सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है और जल्द ही 27% की मिलने वाली आरक्षण मध्यप्रदेश में लागू हो जाएगी। शिक्षा हेतु बेटियों के लिए भी तमाम योजनाएं इस प्रकोष्ठ में हैं। जिसका लाभ सभी प्राप्त कर सकते हैं।

Kurmi kshatriya society zonal unit welcomed the President of the state.

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारे समाज में महान पुरोधाओं का जन्म हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से लोहा लेकर राष्ट्र हित में काम किया। छत्रपति शाहूजी महाराज ने पिछड़ों दलितों के हक के लिए सर्वप्रथम आरक्षण को लागू करने का काम किया और हमारे देश के महान नेता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खंड खंड में बंटे हुए राज्यों को बिना खून बहाए एकत्रित कर अखंड भारत का निर्माण किया। हमारे समाज में कई महापुरुषों का जन्म हुआ जिन्होंने प्रदेश देश के विकास के लिए महान कार्य किए हैं! सामाजिक विकास के लिए संगठित रहना अति आवश्यक है।

Kurmi kshatriya society zonal unit welcomed the President of the state.

कार्यक्रम के समापन पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के संभागीय अध्यक्ष द्वारा मंत्री रामखेलावन पटेल को सम्मान पत्र सौंपकर अभिवादन किया!

अनूपपुर से भूपेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *