ग्वालियर में हजारों किसानों ने कृषि मंत्री तोमर के समक्ष नए कृषि कानून उनके प्रति व्यक्त की आस्था।
ग्वालियर से तुलसी दत्त शर्मा की रिपोर्ट।
किसान सम्मेलन में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर सोते हुए नजर आए।
नये कृषि कानून (New agriculture law) के समर्थन में बुधवार को ग्वालियर में बीजेपी ने भीड़ भरा किसान सम्मेलन आयोजित कर इसके विरोधी किसानों को बड़ा संदेश दिया है। इस सम्मेलन में जहां खुद केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर उपस्थित थे। वहीं हजारों की संख्या में आये किसानों ने किसान कानूनों के प्रति अपनी आस्था का संदेश भी दिया।
ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के साथ राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। यह सम्मेलन दिल्ली के किसान आंदोलन के जवाब में आयोजित किया गया था। इसमें कृषि कानून की सही जानकारी किसानों को देने का दावा भी किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि नया कृषि सुधार बिल किसान की हर समस्या का समाधान है।
हम किसान संगठनों से लगातार बात कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही समस्या का समाधान निकल आएगा। ग्वालियर में श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा जहां तक किसान आंदोलन की बात है तो सरकार लगातार किसान संगठनों के संपर्क में है और बातचीत जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्या का कोई न कोई समाधान निकल आएगा।
श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं। मैं देश के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कृषि सुधार की प्रक्रिया शुरू हुई है वो किसान के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। देश भर में किसान बिल का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं।
बस पंजाब में कुछ असंतोष है। उसके कई कारण हैं, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पंजाब की किसान यूनियन से भी बात चल रही है. मुझे आशा है कि जल्दी ही समाधान निकलेगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार संशोधन प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जैसे ही प्रतिक्रिया आएगी हम दोबारा बात करेंगे।
ग्वालियर से तुलसी दत्त शर्मा की रिपोर्ट।