प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पंचायत हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में इकाई स्थापित करने हेतु सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख परियोजना लागत तथा उद्योग उत्पादन क्षेत्र स्थापना हेतु अधिकतम 25 लाख परियोजना लागत का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग हेतु 25 प्रतिशत तथा महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के लिए 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता का प्रावधान है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक ऑनलाईन PMEGP Portal के माध्यम से KVIB विभाग में आवेदन कर सकता है। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय खादी तथा ग्रामोद्योग जिला पंचायत हरदा में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।