जिला स्तरीय कृषि महासम्मेलन 18 दिसम्बर को।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे।
हरदा। DM श्री संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मानसून 2020 में बाढ़, अतिवृष्टि से हुयी फसल क्षति एवं कीट क्षति से प्रभावित किसानों एवं हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि का अंतरण किया जाना है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 18 दिसम्बर 2020 को मण्डी प्रांगण हरदा में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम के दौरान 3 हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समक्ष में चर्चा की जावेगी तथा पीडि़त किसान एवं हितग्राहियों को मुआवजा राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जावेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिले में विद्यमान समस्त ग्राम पंचायतों में भी किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 हितग्राहियों की उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत हरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।