कच्ची पड़ी नालियों की नगर परिषद के अधिकारियों को नहीं है इसकी फिकर।

कच्ची पड़ी नालियों की नगर परिषद के अधिकारियों को नहीं है इसकी फिकर।

अमानगंज से दीपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

अमानगंज। जैसे कि नगर को स्वच्छ बनाने में जिला, प्रदेश से लेकर ग्राम पंचायत भी अपना दायित्व निभा रहे हैं। जिला और प्रदेश में हमारा गांव या शहर स्वच्छता में नंबर वन बने। प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि स्वच्छता अभियान चलाओ और स्वच्छ रहो, स्वच्छ भारत, स्वच्छ देश, स्वच्छ ग्राम लेकिन अमानगंज नगर परिषद में नाली निर्माण से लेकर कई ऐसे अनियमितता देखने को मिलती हैं। यहां कच्ची नालियां होने की वजह से स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Raw drains not municipal authorities worried about it.

यह मामला अमानगंज के वार्ड नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी का है। यहां की नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं और तो और नाली को बखूबी नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारियों से सफाई भी कराई जाती है लेकिन यहां तो वजह यह है कि कच्ची नाली होने की वजह से ऐसी कई घातक बीमारी आमंत्रण वार्डवासियों को दे रही हैं।

Raw drains not municipal authorities worried about it.

एक ओर कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कई सावधानी को देखते हुए प्रदेश से यह आवाज आ रही है कि मुंह पर मास्क रखें लेकिन जब वार्ड में ही कोरोना जैसी घातक बीमारी लोगों के घर के बाहर पनपती हो तो ऐसे में क्या किया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि कच्ची नालियों की वजह से लोगों के घर के बाहर भी कई जहरीले कीटाणु एवं मच्छर पनप रहे हैं। इस ओर नगर परिषद अमानगंज को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि लोगों के साथ कोई बड़ी हानिकारक घटना ना घटित हो सके।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *