भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।
छत्तीसगढ़ स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।
मुंगेली। विश्व का सबसे बड़ी राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल मुंगेली का “दो दिवसीय’ प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला ग्राम चारभाठा शिवाजी क्रिकेट स्टेडिम सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला विधिवत सम्पन्न हुई। समापन दिवस पर मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कोमल गिरी गोस्वामी, भाजपा नेत्री वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री अंजू सिंह राजपूत, पूर्व विधायक तोखन साहू,संघ जिला कार्यवाहक आकाश सिंह परिहार, भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने पार्टी को मजबूती देने अंतिम छोर के व्यक्ति को जोड़ने तथा जनता को केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी को खरी खोटी सुनाते हुए प्रशिक्षण शिविर में वक्तव्य दिए। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए पार्टी संगठन और संघ की बातें कहीं गई।
समापन दिवस पर मुख्य वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने की बातें कही। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं ने डायरी पर कलम से लिपिबद्ध किये तथा सभी कार्यकर्ताओं ने सर्व समावेसी की भावना से पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने संकल्प लिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास गति तथा पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर ग्राम रेहूंटा सरपंच राजेश कुर्रे के साथ दर्जनों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए जिन्हें भाजपा के वरिष्ठजन व पदाधिकारियों ने भगवा गमछा लगाकर मंच में स्वागत कर पार्टी में प्रवेश दिलाया।
इस अवसर पर विनय पाण्डेय, लोकनाथ सिंह, मानस प्रताप सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, नन्द कुमार सिंह, कोटूमल दादवानी, अरविन्द राजपूत, जीवन पटेल, दानी साहू, दिनेश जायसवाल, चन्द्रहास गोस्वामी, जितेंद्र दिवाकर, मोती साहू, उमाशंकर बघेल, हिरेन्द्र जायसवाल, अश्वनी चंद्रकार, रेखचन्द केशर, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, अनामिका श्रीवास, चंदन जायसवाल, बबली चंद्राकर, रजनी यादव, लक्ष्मीन ठाकुर, सरस्वती राजपूत, सीता ठाकुर, अनुपमा राजपूत, डॉ रामकुमार साहू, चिम्मन सिंह, डॉ हीरालाल साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रशिक्षण समापन दिवस पर शामिल हुए। मंच का संचालन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने किया। आभार प्रदर्शन महामंत्री द्वय राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज ने किया। जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने दी।