लालपुर में बाबा गुरूघासी दास जयंती पर मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणाएं।

लालपुर में बाबा गुरूघासी दास जयंती पर मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणाएं।

छत्तीसगढ़ी स्टेट इंचार्ज ईश्वर जांगडे की खास रिपोर्ट

नवा रायपुर में गुरूघासी दास शोध पीठ और संग्रहालय बनेगा। पंथी नृत्य दलों को राज्य स्थापना दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह रायपुर में किया जायेगा पुरस्कृत। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए अनुसूचित जाति के मेघावी विद्यार्थियों को राष्टीय स्तर की कोंचिग सुविधा उपलब्ध कराने रायपुर में बनेगा 200 सीटर आवासीय कोचिंग सेंटर।

Historical announcements by the cg cm lalpur

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास का संदेश है कि सत्य ही मानव जीवन का आभूषण है। सत्य से ही सत्कर्म, सदभाव और सदगुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बाबा का संदेश आज भी औचित्यपूर्ण और प्रासंगिक है।

Historical announcements by the cg cm lalpur

श्री भूपेश बघेल आज मुंगेली जिले की तहसील लालपुर मुख्यालय में सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरूघासी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य एक समान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा ने हमें समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि बाबा ने हमें आडंबर, काम क्रोध, अंध भक्ति, मोह, बलि प्रथा का त्याग कर प्रेम और भाई चारे से जीने का संदेश दिया।

Historical announcements by the cg cm lalpur

श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बाबा ने महिला और पुरूष दोनों को समान दर्जा दिया और समानता का व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि पंथी गीत के माध्यम से बाबा ने छत्तीसगढ़ी भाषा का सम्मान किया। हमारे बीच आपसी भाई चारा प्रेम और सदभाव की भावना होनी चाहिए।

Historical announcements by the cg cm lalpur

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान अनुसूचित जाति वर्गो के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उनमें नवा रायपुर में करीब 10 एकड़ क्षेत्र में बाबा गुरूघासीदास के संदेश और उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने बाबा गुरूघासी शोधपीठ एवं संग्रहालय की स्थापना अनुसूचित जाति के मेघावी विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए राष्टीय स्तर की AIEEE, NEET, JEE परीक्षा प्रवेश की तैयारी के लिए 200 सीटर छात्रावास और कोंचिग सेंटर की स्थापना की घोषणा।

Historical announcements by the cg cm lalpur

छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान, पंथी नृत्य के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने वाले नर्तक दलों को श्री देवदास बंजारे की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। मंत्री मंडल द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में शासन द्वारा जमीन और भवन उपलब्ध कराकर डायग्नोस्टिक सेंटर्स की स्थापना की कारवाई की जायेगी। यहां सस्ती दर पर पैथोलाजिकल टेस्ट किये जायेंगे। इससे आम नागरिकों को रक्त, मूत्र तथा अन्य जांच की सुविधा सस्ती दर पर उपलब्ध हो सकेंगी।

Historical announcements by the cg cm lalpur

मुख्यमंत्री ने सतनामी कल्याण समिति बंधवा की विभिन्न मांगों पर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी तथा ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि बाबा के संदेश का अनुशरण करते हुए हमें ऐसा काम करना चाहिए जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को कष्ट न हो तभी हमारा जीवन सफल होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणा पत्र में 36 कार्यो का उल्लेख किया गया था इनमें से 24 कार्य पूरे किये जा चुके हैं।

Historical announcements by the cg cm lalpur

मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा हैै कि राज्य के सभी समाज वर्गो के लोगों को उनके विकास का समान अवसर मिले। समारोह को नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, विधायक श्री धर्मजीत सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पुन्नूलाल ने भी संबोधित किया।

Historical announcements by the cg cm lalpur

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जैतखाम की पूजा अर्चना की और जैत खाम में सफेद ध्वज का रोहण किया। कार्यक्रम के अंत में श्री डी एस भास्कर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद श्री अरूण साव, पूर्व राज्य सभा सदस्य श्रीमती कमला मनहर, लोरमी जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीना नरेश पाटले, श्रीमती सीमा वर्मा, श्री अटल श्रीवास्तव, DM श्री पदुम सिंह एल्मा, SP श्री अरविंद कुमार, जिला पंचायत CEO श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, सतनामी समाज के पदाधिकारी, सदस्य सहित बड़ी संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *