पैरालीगल वालेंटियर ने ऊनी कपड़े ज़रूरत मंदो में बांटे।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्रीमती शशिकला चंद्रा के मार्गदर्शन, सचिव श्री के. एस. शाक्य के निर्देशन में कोरोना काल में शासन की गाईडलाइन का पालन करते हुए पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आभा तिवारी ने अपनी सहयोगियों के साथ ऊनी स्वेटर और गर्म कंबल का वितरण किया।
कड़कड़ाती ठण्ड, शीतलहर के बीच खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बिताने वालों के लिए राहत सांस लिए श्रीमती आभा तिवारी, प्रियंका राजपूत, प्रिय कनाडे, रितू राजपूत, ज्योति राजपूत और कंचना चौहान उम्मीद बनकर आयी।
नए स्वेटर और कम्बल अपने अपने घर से लाकर बच्चों और महिलाओं को बांटे। आभा तिवारी ने कहा अपने लिए तो सभी जी लेते हैं पर दूसरों की पीड़ा में उनकी सहायता करना सबसे बड़ा मानव धर्म है। नहर किनारे इस कार्यक्रम में श्रीमती आभा तिवारी, कंचना चौहान, प्रियंका राजपूत, रितू राजपूत, प्रिया कनाडे, ज्योति राजपूत उपस्थित थी।
हरदा से सैयद अरबाज अली चिश्ती की रिपोर्ट।