सीताराम विवाह महोत्सव में शामिल होंगे राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे।

सीताराम विवाह महोत्सव में शामिल होंगे राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे।

छग शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी भी रहेंगे उपस्थित। शिवरीनारायण नगर के नागरिकों में उत्साह। चित्रोंत्पला गंगा के पावन तट पर युग युगांतर से विराजित भगवान शिवरीनारायण के पवित्र धाम में सीताराम विवाह महोत्सव हर वर्ष की तरह बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा इसे लेकर नगर वासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शिवरीनारायण मठ में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी 19 दिसम्बर दिन शनिवार को सायंकालीन बेला में श्री सीताराम विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जावेगा। शाम 4:00 बजे शिवरीनारायण मठ से भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जावेगी, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, वे दोपहर 2:30 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे यहां दर्शन पूजन के पश्चात श्री सीताराम विवाह महोत्सव में सम्मिलित होंगे साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज भी इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित होंगे, वे सुबह 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ से रवाना होकर सुबह 11:00 बजे जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम कोसीर पहुंचकर गौठान का निरीक्षण करेंगे।

दोपहर 12:00 बजे उनका आगमन विश्रामगृह पामगढ़ होगा यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों विशिष्ट जनों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात करेंगे तत्पश्चात वे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे और सीताराम विवाह महोत्सव में उपस्थित होंगे रात्रि विश्राम शिवरीनारायण मठ में होगा, 20 दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे शिवरीनारायण मठ से दूधाधारी मठ रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे 1:00 बजे श्री दूधाधारी मठ पहुंचेंगे शाम 5:00 बजे गोपी दास मंदिर बनिया पारा पुरानी बस्ती रायपुर के सम्मान समारोह में शामिल होंगे शाम 6:15 पर उनका आगमन दूधाधारी मठ होगा यहां यह उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण मठ में सीताराम विवाह महोत्सव के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष संगीतमयी श्री राम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होता है इस वर्ष कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका लेकिन सीताराम विवाह महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

इसमें नगर के निवासियों के बड़े संख्या में शामिल होने की संभावना है, नगर के सभी नर -नारी शामिल होकर पुण्य के भागी बनते हैं नगर निवासियों के द्वारा भगवान राघवेंद्र सरकार के बारात की भव्य स्वागत जगह- जगह पर बड़े ही आतिशबाजी एवं ढोल- धमाके के साथ की जाति है, साथ में मिष्ठान्न वितरण कर भगवान शिवरीनारायण की सेवा में सब शामिल होते हैं राज्य के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे एवं राजेश्री महन्त महाराज की उपस्थिति के कारण यह कार्यक्रम काफी गरिमामय होगा। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *