प्रशासन, नेताओं की शह पर चल रहा है कुंदरूगांव में रेत का अवैध उत्खनन।ग्रामीण परेशान अधिकारी मस्त।

प्रशासन, नेताओं की शह पर चल रहा है कुंदरूगांव में रेत का अवैध उत्खनन।ग्रामीण परेशान अधिकारी मस्त।

बलरामपुर से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में रामचंद्रपुर विकास खण्ड क़े कुन्दरू ग्राम पंचायत में इन दिनों पांगन नदी से अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। मामले की जानकारी ज़िला प्रसासन को होने के बावजूद भी कार्यवाही के बजाए शासन के राजस्व में चूना लागने में रेत माफिया हरिसिंह का बख़ूबी सहयोग कर रहे हैं।

रेत माफिया हरीसिंह के हौंसले इतने बुलंद हैं कि राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम की मनाही क़े बावजुद भी शासन और प्रशासन से मिलीभगत कर पांगन नदी से रोजना सैकडो ट्रक रेत का अवैध खनन कर उत्तरप्रदेश में परिवहन किया जा रहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पुर्व बीजेपी के कद्दावर नेता श्री रामविचार नेताम ने कुंदरू गाँव पहुँच कर ग्रामीणों की आवाज़ को बुलंद किया था और अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ नंदी बचाओ, रेत बचाओ अभियान की शुरुआत की थीं लेकिन रेत माफिया हरिसिंह ने बीजेपी नेता के अभियान को दरकिनार करते हुए पुनः कुंदरू गांव से अवैध रेत का उत्खनन शुरु कर दिया है।

मामले में जिले का खनिज और राजस्व अमला सवालो के घेरे में है तो वहीं पूर्व में रेत माफिया हरीसिंह के गुर्गों ने अवैध रेत उत्खनन क़े खिलाफ आवाज़ उठाने वाले ग्रामीणों के साथ की थी मारपीट।

बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी क़े कदावर नेता श्री रामविचार नेताम मामले में अपनी साख को बरकरार रख पाते हैं या फिर रेत माफिया हरीसिंह के हाईप्रोफ़ाइल सेंटिग क़े आगे उनको भी मजबूर हो कर नदी बचाओ रेत बचाओ अभियान को पूर्ण विराम देना पड़ेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *