अंधेर नगरी चौपट राजा 3 साल से बंद पड़ा है सोलर प्लांट लाइट तो दिला दो साहब।

अंधेर नगरी चौपट राजा 3 साल से बंद पड़ा है सोलर प्लांट लाइट तो दिला दो साहब।

छत्तीसगढ़ सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट

सूरजपुर। तीन साल से बन्द पड़े सोलर प्लांट लाइट को चालू कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं ग्रामीण। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उमझार के पश्चिम पारा में क्रेडा विभाग द्वारा 10 किलो वाट की विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया था जोकि 3 वर्ष पूर्व ही बैटरी बैंक खराब हो जाने के कारण प्लांट बंद पड़ा हुआ है।

वहीं लगभग 50 घरों में 3 साल से छाया हुआ है अंधेरा। ग्रामीण लालटेन युग में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाना है लेकिन एक ऐसी ग्राम पंचायत है जहां लाइट ना होने के कारण जंगली जानवरों, बच्चों की पढ़ाई एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सभी कुछ प्रभावित हो रहे हैं।

यहां आए दिन जंगली हाथियों का आना जाना लगा रहता है। जहां ग्रामीणों एवं बच्चों को हाथियों से अंधेरे में कुछ अनहोनी ना हो जाए डर बना रहता है। इस संबंध में सुधार हेतु पूर्व में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं क्रेडा विभाग के जिला अधिकारी, संभागीय अधिकारी को मौखिक एवं लिखित में सूचना दे चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की सुधार हेतु कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। सूरजपुर जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत उमझार 120 किलोमीटर दूर है।

चांदनी बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत लगभग दो दर्जन गांवों में विद्युत लाइट नहीं है। खानापूर्ति के लिए सोलर पावर प्लांट लगाकर विद्युत व्यवस्था की गई है लेकिन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा देखरेख एवं रखरखाव कार्य ना करने की वजह से सोलर व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल जिला प्रशासन से सोलर प्लांट को सुधार कराने की मांग की है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *