बाबा बछराज कुंवर धाम में की समिति को भंग कर अवैध वसूली बंद करने संबंधी SDM को सौंपा गया ज्ञापन।

बलरामपुर से सरगुजा जोनल हेड विरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध स्थान बाबा बछराजकुवँर धाम विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम मानपुर स्थित जंगल में पूरे क्षेत्र की धरोहर बाबा बछराज कुंवर धार्मिक स्थल है। जो इन दिनों अवैध वसूली का जरिया बना हुआ है। यहाँ दर्शन करने और मन्नत के लिए अन्य राज्यों से भक्तगण आकर मन्नत मांग कर चले जाते हैं मन्नत पूरी होने पर आते हैं। बाबा बछराज कुंवर धाम जिसमें ग्राम कछिया के राजकुमार गुप्ता द्वारा अवैध समिति के माध्यम से लाखों रूपयों की वसूली कराई जा रही है। लॉकडाउन के दौरान भी आज पर्यंत निर्बाध रूप से अनिल गुप्ता उर्फ चिरमिरीहा बघोलन आदि द्वारा आज पर्यंत अवैध वसूली की जा रही है।

Request to SDM dissolving committee of kunwar dhama stopping illegal recovery.

यह स्थल जनजातीय सहित संपूर्ण जनमानस का श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है। जिसे कुछ व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के प्रावधानों के विपरीत संस्कृति पर सीधा प्रभाव डाला जा रहा है। जबकि जनजातीय वर्ग की संस्कृति का संरक्षण आवश्यक है। प्रावधान अनुसार जनजाति क्षेत्र की समिति का अध्यक्ष सामान्य वर्ग का व्यक्ति नहीं हो सकता जबकि राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष हैं।यह भी बात सामने आई है कि बाबा बछराज कुंवर विकास समिति के नाम से राजकुमार गुप्ता द्वारा अपने गुर्गों को समिति में रखकर अप्रत्यक्ष रूप से कई वर्षों से वसूली कराई जा रही है। परंपरागत रूप से धार्मिक स्थल के उपासकों, पुजारियों के गांव विशेष रूप से ग्राम मानपुर के चेरवा जाति के बैगा को पृथक कर के प्रबंधन को हड़प लिया गया है तथा बगैर बैठक आदि के ही सारा नियंत्रण अपने हाथ में लेकर वित्तीय अनियमितता करके पूरे क्षेत्र का शोषण किया जा रहा है। ठेका प्रथा के आधार पर प्रति वर्ष 40 से 50 लाख रुपए का ठेका देकर अवैध रूप से संपूर्ण राशि अफरातफरी कर गबन की जाती है। यह जानकारी आवेदन के माध्यम से अनुविभागिय अधिकारी वाड्रफनगर को दर्जनो ग्रामीणों लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। अवगत कराया गया है कि इस क्षेत्र की धरोहर बाबा बच्छराज कुंवर धाम में जो इस तरह से अनियमितता हो रही है और जो लोग अनियमितता में शामिल हैं उनके विरोध में वैधानिक कार्यवाही की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है साथ ही साथ कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *