DM ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
कटनी से रवि गुप्ता की रिपोर्ट।
कटनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस कन्ट्रोल रुम में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा माफिया तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस मौके पर SP श्री ललित शाक्यवार, ASP श्री संदीप मिश्रा, ADM श्री जगदीशचन्द्र गोमे, SDM श्री रोहित सिसोनिया, श्री बलबीर रमन, सुश्री प्रिया चन्द्रावत, सुश्री सपना त्रिपाठी सहित तहसीलदार, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी उपस्थित थे।
DM श्री प्रियंक मिश्रा ने कहा कि राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरे समन्वय के साथ माफिया तत्वों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करें और क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखें। SDM, SDOP, थाना प्रभारी और तहसीलदार अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण करें और चिन्हित तथा संगठित अपराधों, भू-माफिया, शराब माफिया एवं रेत माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि वैद्य रेत खदानों के ठेकेदारों को वैधानिक संरक्षण दें, लेकिन नियमों का पालन भी करायें। चिटफंड कंपनी से हितग्राहियों को जमा राशि दिलाने की कार्यवाही, मिलावट से मुक्ति अभियान, खाद-बीज गुणवत्ता नियंत्रण की कार्यवाहियां तेज करें। DM ने कहा कि 107, 16 और बाउण्ड ओव्हर की 122 की कार्यवाही असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अमल में लायें। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने पार्किंग और स्थल की वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क पर लगने वाले जाम को व्यवस्थित करें। उन्होने कहा कि शहर के यातायात के दबाव को कम करने ट्रान्सपोर्ट नगर के व्यवस्थापन कार्य में तेजी लाई जायेगी। शहर में महिला सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक और डार्क स्पॉट चिन्हित करें, जहां 26 जनवरी तक प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। DM ने कहा कि ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था एवं डार्क स्पॉट को विकसित करने जो भी संसाधन आवश्यक हों, उसकी कार्ययोजना बनायें। SP श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि जिले में राजस्व और पुलिस की अच्छी टीम है, जो पूरे समन्वय के साथ कार्यवाहियां करती है। अपना सूचना तंत्र और समन्वय हमेशा मजबूत बनाये रखें। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी पूरे समन्वय के साथ कार्य करते हुये लोगों को अच्छा सुशासन प्रदान करें।