धान खरीदी कम्पनी के प्रतिनिधि ने SDM को सौंपा ज्ञापन।
पिपरिया से ब्रजेन्द्र रघुवंशी की रिपोर्ट।
पिपरिया। इलाके में धान ख़रीदी कर रही एक निजी कम्पनी के निदेशक ने शासन प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंप उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो प्रशासन को गलत जानकारी देकर कंपनी के प्रति गलतफहमी फैला रहे हैं।
फॉर्च्यून राइस लिमिटेड के निदेशक श्री अजय भालोटिया ने प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा है कि अनुबंध के अनुसार उन्होंने इलाके में धान की खरीदी पंजीकृत किसानों से की है। जो 31 जनवरी तक खरीदी की जाएगी। प्रयोगशाला में रिजेक्ट हुए धान सैंपल की खरीदी करने में इनकी कम्पनी असमर्थ है। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें की जा रही हैं। ज्ञापन में निदेशक का कहना है कुछ व्यापारी उनकी कंपनी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। श्री भलोटिया ने ज्ञापन में कहा है कि प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। इसके अलावा ज्ञापन में कंपनी की बहुत सारी खूबियां भी उन्होंने बताई हैं।