शीतलहर कोहरे और धुंध के चलते ग्रामीण क्षेत्रो में जले अलाव।
सीहोर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
सीहोर। क्षेत्र में पल पल मौसम बदल रहा है। लगातार पांच 6 दिनों से रिमझिम बारिश हो रही थी और अब क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है।
कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त, बढ़ी ठिठुरन।गुरुवार की सुबह को भी कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। पहले तो लगातार पांच दिनों से रिमझिम बारिश होती रही और अब मंगलवार से बारिश थम गई थी और बुधवार से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हुआ। आलम यह था कि सोमवर को सुबह से ही अलाव जलाते नजर आए। बाजार हो या प्रमुख चौराहे जहां देखो वहां नागरिक दुकानों पर दिन में ही अलाव जलाकर ठंड से बचते नजर आए।