कांग्रेस पार्टी ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन।

कांग्रेस पार्टी ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन।

पिपरिया से ब्रजेन्द्र रघुवंशी की रिपोर्ट।

पिपरिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ तहसील तक रैली निकाली और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। रेत कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की।

The congress party carried out a rally against illegal sand excavation.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों राईखेड़ी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई वहीं पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर न्याय नहीं किया है। ग्रामीण लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन को अवगत कराते आए हैं जिसके फलस्वरुप यहां बलवा, मारपीट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए उचित नहीं है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष शाह, इंका नेता तुलाराम बेमन, प्रवेश मिश्रा, साकेत सोनी, यूवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य पलिया, विधानसभा प्रभारी हरीश बेमन, धर्मेंद्र राय, शिवमंगल सिंह राजपूत, राजू पटेल, मयंक दीक्षित, बी. एस. ठाकुर, हेमराज पटेल, सुलभ गोदानी, अकील खान, रमन पटेल, देवीसिंह ठाकुर नीलम पचौरी, सरोज मालवीय, उमा दुबे, शशि रावत, सुधा सिलावट, सुजाता राजपूत सहित अन्य कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पिपरिया से ब्रजेन्द्र रघुवंशी की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *