सुख-समृद्धि की कामना के लिये मां शीतला को भेंट की चुनरी।
अशोकनगर से राजेन्द्र रजक की रिपोर्ट।
अशोकनगर। घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने सोमवार को चतुर्दशी के अवसर पर नगर में चुनरी यात्रा निकालकर मां शीतला माता को 40 मीटर लंबी चुनरी भेंट की। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु और बच्चे सम्मिलित हुये।
गणेश काॅलोनी में श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुये चुनरी यात्रा निकाली और ईश्वर से घर-परिवार सहित नगर, देश-प्रदेश सहित दुनिया की सुख-समृद्धि की कामना की।आयोजक मण्डल के सदस्यों ने बताया कि चुनरी यात्रा में गणेश काॅलोनी के सभी रहवासी शामिल हुये। चुनरी यात्रा गणेश काॅलोनी से प्रारंभ होकर विदिशा रोड़ होते हुये श्रीतारवाले बालाजी मंदिर पहुंची जहां श्रीहनुमानजी के दर्शन के उपरांत चुनरी यात्रा मां शीतला मंदिर पहुंची। चुनरी मां को अर्पण की सभी के लिये स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।