अवैध धान के संग्रहण एवं परिवहन पर कार्यवाही जारी।

अवैध धान के संग्रहण एवं परिवहन पर कार्यवाही जारी।

बलरामपुर से सरगुजा जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।

बलरामपुर। एक दिसम्बर 2020 से शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। DM श्री श्याम धावड़े ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।

Operation on collection and transportation of illegal paddy in progress.

अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही में कुसमी SDM श्री दीपक कुमार निकुंज के निर्देशन में ग्राम बसकेपी में रामपति के घर से टैक्टर में लाये गये डेढ़ ट्राली धान को जब्त कर सुपुर्द किया गया। नायब तहसीलदार चान्दो परमानन्द कौशिक ने जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर धान को जब्त कर घर को ताला लगा दिया। पूछताछ के दौरान रामपति ने बताया कि धान उनका नहीं बल्कि धर्मेद्र गुप्ता का है जिसे उसके घर रखा गया था। नायब तहसीलदार द्वारा अवैध धान का पंचनामा तैयार कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई। DM श्री श्याम धावड़े ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता अथवा शिकायत अथवा सुझााव हेतु राज्य स्तरीय टोल फ्री नं. 1800233663 एवं जिला स्तरीय नम्बर 6265853198 तथा 112 में दर्ज करा सकते हैं। जिसमें शिकायतकर्ता की जानकरी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *