जैतखाम, बाबा गुरु घासीदास मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज ने बिलासपुर DM को सौंपा ज्ञापन।

जैतखाम, बाबा गुरु घासीदास मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में सतनामी समाज ने बिलासपुर DM को सौंपा ज्ञापन।

बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

बिलासपुर। नेहरू नगर में स्थित गुरु घासीदास मंदिर जैतखाम समुदाय भवन और स्कूल भवन को नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रोड चौड़ीकरण के नाम पर। इन भवनों को तोड़ दिया गया है। स्मार्ट सिटी के नाम से पूर्व में मिट्टी तेल गली में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। उसी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए नेहरू नगर वाली सड़क पर जोड़ना प्रस्तावित किया गया है।

Protest against breaking of jetakham, baba guru ghasidas temple.

जिससे मिट्टी तेल गली में प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई 60-70 फीट है लेकिन वहीं 50 मीटर की दूरी पर उसी सड़क की चौड़ाई 60-70 फिट की चौड़ाई की आगे 100 से 110 फिट चौड़ाई कर दिया गया है।प्रशासन द्वारा रोड चौड़ीकरण के नाम पर वर्षो पुराने मंदिर जैतखाम और गरीब बच्चों के लिए संचालित स्कूल को तोड़ने के उद्देश्य से किया गया है ऐसा किया जाना जातिगत मानसिकता का परीचायक है।

Protest against breaking of jetakham, baba guru ghasidas temple.

सतनामी समाज के लोगों द्वारा अपनी प्रमुख मांग रखी गई। जिसमें मिट्टी तेल गली की तरह आगे भी 60 से 70 फिट जमीन में ही रोड निर्माण हो शेष बची जमीन में जैतखाम का सम्मान पुनर्स्थापना किया जाये और इस चौक का नाम संत गुरु घासीदास बाबा के नाम पर रखा जाए। प्रभावित पीड़ित परिवार को शहर के अंदर आवास और उचित मुआवजा दिया जाए।

Protest against breaking of jetakham, baba guru ghasidas temple.

बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *