आयुष्मान भारत योजना हेतु विशेष शिविरों का आयोजन।
हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। 31 दिसम्बर 2020/कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके पास संबल योजना का कार्ड, पात्रता पर्ची, एसईसीसी सूची में नाम है, वे ब्लॉक स्तर पर स्थित लोक सेवा केन्द्रों तथा कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, शासकीय राशन वितरण दुकानों पर लगाए जा रहे विशेष शिविरों में पहुंच कर आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते हैं।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने कार्ड बनवाए तथा परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करें।उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड योजनांतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष पॉच लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है, जोकि विहित निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में परिवार के किसी एक सदस्य/एक से अधिक सदस्य/समस्त सदस्य हेतु एक वर्ष में अधिकतम पांच लाख रूपये तक का इलाज किए जाने हेतु मान्य होगी। आगामी वर्ष में परिवार पुनः राशि पांच लाख रूपये तक के इलाज हेतु पात्र हो जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु परिवार की समग्र आई डी, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड या कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ में ले जाना अनिवार्य है। कार्ड बनवाने हेतु नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत भवन, चिन्हित शासकीय एवं निजीचिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये आयुष्मान मित्र या नि:शुल्क हेल्पलाईन नम्बर 18002332085 और 14555 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अथवा समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर श्री अमीत नेगी मोबाईल नम्बर 940708320, श्री शैलेष कुमार विश्वकर्मा मोबाईल नम्बर 7049400918 तथा आयुष्मान समन्वयक श्री पुरूषोत्तम डंढारे मोबाईल नम्बर 8928489537 पर सम्पर्क किया जा सकता है।