आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर में नहाती हुई महिला के साथ की गई हाथापाई।
सूरजपुर छत्तीसगढ़ से दीपक जायसवाल की खबर।
सूरजपुर। अपने घर के मुख्य दरवाजे को बिना कुंडी लगाये आंगन में नहा रही महिला के घर में आबकारी विभाग के कर्मचारी रामाकांत तिवारी उसके छ: अन्य साथियों के साथ घर के अंदर घुसे और दारू शराब तुम्हारे घर में रखी है। यह आरोप लगाते हुए महिला के घर में घुसे। पुलिस वालों को महिला बोली कि वह नहा रही है। बाहर आ कर बात करेगी। किन्तु रमाकांत तिवारी अंदर घुसे और महिला को घसीटते हुए घर के बाहर निकाल दिया।
इतना होने के बाद महिला ने जब चीख पुकार की तब पुलिस वाले वहां से चले गए। इस घटना से महिला के हाथ में हल्का फुल्का खरोंच भी आई है। महिला ने बातचीत के दौरान बताया गया कि उसके घर में पुलिस वाले आकर इस तरह से प्रताड़ित करते हैं। जिसकी सूचना एसपी सूरजपुर, कलेक्टर सूरजपुर को लिखित आवेदन के आधार पर देकर और ऐसे मनचले कर्मचारियों पर नकेल कसने हेतु दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग पीड़ित महिला ने की है।
साथ ही साथ संबंधित थाने में भी इसकी शिकायत की गई है। अब देखने वाली बात है कि एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं को लेकर बहुत सख्त कदम उठाने को तैयार रहती है वहीं एक तरफ आबकारी विभाग के ऐसे मनचले कर्मचारी और अधिकारी मनमाना करते हुए महिला के साथ बदतमीजी से पेश आने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सूरजपुर से दीपक जायसवाल की खबर।