चोर गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी की सात बाईक सहितकिया गिरफ्तार।

चोर गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी की सात बाईक सहितकिया गिरफ्तार।

इटावा यूपी से अमित भारती की रिपोर्ट।

इटावा। जनपद में वाहन चोरों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राघिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कॉलोनी पुलिस द्वारा मोटर साइकिल गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी की मोटर साइकिलों की फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट बदलकर बिक्री करने वाले पांच अभियुक्तों को सात मोटर साइकिल, मास्टर चाबी सहित गिरफ्तार किया गया थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति के वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम एनएच-2 पुल के नीचे फर्रूखाबाद रोड पर चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दतावली नहर पुल की तरफ से तीन मोटर साइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति आ रहे हैं जिनके पास चोरी की मोटर साइकिलें है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के स्थान पर पहुंचकर चैकिंग बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी दतावली नहर पुल की तरफ से कुछ मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार पुलिस को देखकर मोटर साइकिलों को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

Five members of gang of thieves arrested seven bikes worth stealing.

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से मोटर साइकिलों के प्रपत्र मांगने पर वह मोटर साइकिलों के प्रपत्र नहीं दिखा सके।पुलिस टीम द्वारा ई-चालान एप के माध्यम से मोटर साइकिलों के संबंध में जानकारी की गई तो मोटर साइकिलों के इंजन नम्बर और नम्बर प्लेट भिन्न-भिन्न पाये गये।पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिलों के संबंध में अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि हम लोग मोटर साइकिल चोरी का काम करते हैं।अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग सुनसान स्थानों से रेकी कर मास्टर चाबी के माध्यम से मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा उन्हें निर्जन स्थान पर छिपाकर रख देते हैं। उचित ग्राहक एवं दाम मिलने पर उन्हे बेच कर देते हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अन्य चार मोटर साइकिलों को पचावली गोरापुरा सड़क के किनारे बने खाली गोदाम में छिपाकर रखा हुआ है। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना पर अपराध क्रमांक 09/21 धारा 411, 413, 414, 420, 474, 34 भादवि और 41/102 सीआरपीसी अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार अभियुक्त में सुनील सिंह उर्फ कल्लू पुत्र चन्द्रभान निवासी कामेत थाना बढपुरा, अजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम भतौरा थाना जसवंतनगर, पंकज पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम कुमैरा थाना पछायगांव इटावा, करन सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी कामेत थाना बढपुरा, हिमांशू उर्फ ईशू पुत्र राजेश कुमार निवासी बनकटी बुजुर्ग थाना जसवंतनगर। इन लोगों से एक मोटर साइकिल यामाहा, एक मोटर साइकिल होण्डा शाइन, मोटर साइकिल डिस्कवर, एक मोटर साइकिल एच एफ डिलक्स, दो मोटर साइकिल पैशन प्रो और एक मास्टर चाबी बरामद की गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *