आईटीआई प्‍लेसमेन्‍ट ड्राईव 11 जनवरी को।

आईटीआई प्‍लेसमेन्‍ट ड्राईव 11 जनवरी को।

हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।

हरदा 08 जनवरी 2021/अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा द्वारा एक दिवसीय आईटीआई प्‍लेसमेंट ड्राईव का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान हरदा में 11 जनवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा हैI प्‍लेसमेंट ड्राईव में आरआईएमएस ग्रुप (इंडस्‍ट्रीयल ऑपरेशन्‍स एण्‍ड मेन्‍टेनेन्‍स कम्‍पनी) सम्मिलित होगी। इस हेतु योग्यता आईटीआई – वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर , मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट , कोपा 02 वर्षीय आई टी आई पाठ्यक्रम हेतु बैच – ( 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020) तथा 01 वर्षीय आई टी आई पाठ्यक्रम हेतु बैच – ( 2017-2018, 2018-2019, 2019-2020) होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम परीक्षा का रिजल्ट आना शेष है, वे भी प्‍लेसमेंट ड्राईव हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्‍लेसमेन्‍ट ड्राईव हेतु आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। वेतन – 15650 प्रति माह, यात्रा भत्ता – 1200 प्रति माह, गृह भाड़ा भत्ता – 2400 प्रति माह।

Placement drive to ITI in harda on 11 january

ड्राईव में भाग लेने के इच्‍छुक अभ्‍यार्थी आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटोकॉपी 2 सेट, 04 फोटो, बायोडाटा, हॉल टिकट सहित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 11 जनवरी 2021 को प्रातः 10: 00 बजे लिखित परीक्षा साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैI उन्होंने सूचित किया है कि बिना हॉल टिकट के प्रवेश नहीं दिया जावेगा। जिन आवेदकों के पास हॉल टिकट नहीं है वह दिनांक 11 जनवरी 2021 को प्रातः 09 बजे शासकीय आई टी आई हरदा से अपना हॉल टिकट बनवाकर ही प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होवें। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी I साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करेंI ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा I

हरदा से जुगल चंवेल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *